हरिद्वार विश्व हिंदू परिषद की बैठक में 04 प्रस्ताव हुए पास, जानिए, देखें वीडियो…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के निष्काम धाम सेवा ट्रस्ट में आयोजित हुई विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक में चार प्रस्ताव पास किए गए। दो दिवसीय बैठक के आखिरी सत्र के बाद विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री मिलिंद परांडे ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 02 दिन बैठक में देशभर से आए संतो के साथ हुए मंथन के बाद 04 प्रस्ताव पारित किए गए हैं, जिसमें धर्मांतरण को रोकने के लिए सख्त सख्त कानून बनाने, हिंदू मंदिरों मंदिरों को सरकारी अधिग्रहण से मुक्त करने, समान नागरिक संहिता कानून बनाए जाने और कुटुंब प्रबोधन के माध्यम से देशभर में जन जागरण चलाकर हिंदू परिवारों को मजबूत करने को लेकर प्रस्ताव पारित किए गए हैं। बैठक में संतो द्वारा समान नागरिक संहिता पर कमेटी बनाए जाने पर सरकार का साधुवाद दिया है, इसके अलावा जुम्मे की नमाज के बाद देशभर में किए जा रहे पथराव पर संतों ने चिंता जाहिर करते हुए ऐसे करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। बैठक में कश्मीर में हिंदुओं को टारगेट कर की जा रही हत्याओं पर भी चिंता व्यक्त की गई है और ऐसे लोगों पर कठोरता से कार्रवाई करने की मांग की गई है। ज्ञानवापी पर भी बैठक में चर्चा की गई है, जिस पर जिस पर संतों का मत है कि यह मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है इसलिए कोर्ट के निर्णय आने का इंतजार किया जाएगा, उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता अयोध्या काशी और मथुरा है अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है और काशी, मथुरा की लड़ाई अभी कोर्ट में है इसलिए कोर्ट के फैसले का इंतजार किया जाएगा।

मिलिंद पांडे, महामंत्री, विश्व हिंदू परिषद।

नूपुर शर्मा मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री मिलिंद पांडे ने कहा कि हेट मूमेंट पर बोलना हेट स्पीच नहीं है जिसके बाद उन्होंने अपनी सफाई भी दे दी है लेकिन उसके बाद जो कुछ हो रहा है उसमें षड्यंत्र साफ दिखाई दे रहा है। बैठक में हिंदुओं की जनसंख्या को बढ़ाने के लिए भी चर्चा की गई है उन्होंने कहा कि हिंदुओं को भी दो-तीन बच्चे पैदा करने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!