ट्रेवल व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों के समस्त संगठनों ने हरिद्वार में चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन ना खुलने के खिलाफ पर्यटन कार्यालय पर किया प्रदर्शन, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। मंगलवार को धर्मनगरी हरिद्वार में ट्रेवल व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों, ट्रेवल यूनियनों व एसोसिएशन (समस्त संगठनों) ने पर्यटन कार्यालय हरिद्वार पर चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन ना खुलने के खिलाफ प्रदर्शन किया।

टैक्सी-मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश भाटिया, पंचपुरी टैंपू-ट्रेवलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जायसवाल,
हरिद्वार ट्रैवल एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने कहा कि सरकार द्वारा रजिस्ट्रेशन बन्द करना तानाशाही है, आज हरिद्वार में हजारों यात्री चारधाम यात्रा जाने के लिए रुके हुए हैं लेकिन सरकार का इन पर कोई ध्यान नही है। श्रद्धलुओं का पैसा भी खत्म हो रहा है सरकार द्वारा यात्रा संचलन प्रबन्ध फेल साबित हुआ है यदि जल्द इनमे सुधार नही किया गया तो सड़क से विधानसभा तक बड़ा आंदोलन किया जाएगा ।

महामंत्री सुमित श्रीकुंज व अरविंद खनेजा ने कहा कि सरकार दोहरे मापदंड अपना रही है, जहाँ एक तरफ धनवान यात्री लाखों रुपये का पैकेज ले रहे हैं उनको बिना रजिस्ट्रेशन के भी परमिश दी जा रही है वहीं सामान्य व निम्न वर्ग के श्रद्धालुओं को रोक जाता है, यात्रा करने का अधिकार सभी का समान है सरकार को भेदभाव खत्मकर रजिस्ट्रेशन प्रकिया समाप्त करनी चाहिए।

विजय शुक्ला व संजय शर्मा ने सयुक्त रूप से कहा कि हमारी गाड़िया खड़ी है यात्री भी बहुत है लेकिन सरकार की उदासीनता ने सभी को परेशान किया हुआ है, जब ऋषिकेश से मैनुअल रजिस्ट्रेशन करा कर यात्रा कराई जा रही है तो हरिद्वार के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है…? या तो सरकार जल्द रजिस्ट्रेशन प्रकिया सभी के लिए हरिद्वार से भी शुरू करे या रजिस्ट्रेशन की बाध्यता को ही समाप्त करे, यदि जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो सैकड़ो गाड़िया लेकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

प्रदर्शन करने वालों में अर्जुन सैनी, मुकेश गिरी, रोहित कश्यप, हरीश भाटिया, चंद्रकांत शर्मा, अभिषेक, चंद्रकांत कोठारी, गुरुचरण सिंह, सोम प्रधान, जगलाल गुप्ता, जतन चौधरी, इकबाल सिंह, संतोष ग्रोवर आदि मौजूद रहे।