रेडी पटरी के भोजन विक्रेता लघु व्यापारियों को अलग से स्ट्रीट कोर्ट वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित करे सरकार -संजय चोपड़ा।

हरिद्वार। फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को विकसित भारत योजना के तहत अलग से स्ट्रीट फूड कोर्ट के रूप में वेंडिंग जोन बनाए जाने की मांग करते लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने ईमेल द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की कि धर्मनगरी हरिद्वार के विकास में किए जा रहे कार्यों स्मार्ट हरिद्वार कॉरिडोर योजना के तहत सड़कों पर भोजन विक्रेता रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को स्ट्रीट फूड कोर्ट के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया। प्रथम वेडिंग जोन के प्रांगण में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की सामूहिक बैठक को संबोधित करते हुए लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में विकसित भारत योजना के तहत उत्तर प्रदेश दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब सहित देश के कई राज्यों में रेडी पटरी के भोजन विक्रेता स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को स्ट्रीट फूड कोर्ट के माध्यम से व्यवस्थित व स्थापित किया जा रहा है धर्मनगरी हरिद्वार अपितु उत्तराखंड में सभी तीर्थ वह पर्यटन स्थलों का सर्वे कराकर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को भी केंद्र और राज्य सरकार की महा विकास की परियोजनाओं में सम्मिलित कर स्वरोजगार दिया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार के सभी गंगा के घाटों वह पंतदीप पार्किंग, दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा इत्यादि सार्वजनिक स्थलों चौक-चौराहे पर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को अन्य राज्यों की तर्ज पर गुमटियां आवटित किया जाना नितांत आवश्यक है। बैठक में लघु व्यापार ऐसो. के सरक्षक चंद्र प्रकाश शर्मा, प्रतिनिधियों में राजकुमार एंथोनी, रणवीर सिंह, मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, मोहनलाल, ओमप्रकाश कल्याण, जय सिंह बिष्ट, वीरेंद्र चंदन, कमल सिंह, सुनील कुकरेती, चंदन रावत, आजम अंसारी तस्लीम अहमद, जय भगवान, कुंदन कश्यप, शुभम सैनी, जय भगवान, रणवीर, मोनू आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।