08 जून को शिवालिक नगर में ज्वैलरी शॉप में हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने 05 बदमाश किए गिरफ्तार, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। बीती 08 जून को हरिद्वार के शिवालिक नगर स्थित अमन ज्वैलर्स की दुकान में 06 हथियारबंद बदमाशों द्वारा दुकान स्वामी को घायल कर दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम देने की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि डकैती के दौरान दुकानदार और उसके साथियों ने मौके पर ही एक बदमाश को अवैध हथियार के साथ पकड़कर कर पुलिस को सौंप दिया था।
डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, एसएसपी, हरिद्वार।
घटना का खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रायसी रोड़ लक्सर के बालावाली पुल से पहले पांचों अभियुक्तों को उस वक्त पकड लिया जब लूट के माल के बंटवारे के लिये एकत्र हुए थे। पकडे गये अभियुक्तों से लूटे गये सोने, चांदी के आभूषण और लूट में इस्तेमाल की गयी मोटरसाईकिले भी बरामद कर ली गई हैं। पकड़े गए पांचों अभियुक्त आकाश, अमर, तस्सवुर, आमिस और गौतम पूर्व में भी अपने दूसरे साथियों के साथ जिले में कई वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। जिनमें सिडकुल हरिद्वार निवासी विकास इनका मुख्य सहयोगी है। पकड़े गए अभियुक्तों की निशानदेही पर 08 मोटर साइकिलें भी बरामद की गयी हैं और इनका पूर्व में आपराधिक इतिहास भी रहा है जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है। एसएसपी ने जिले के सभी ज्वैलर्स से अपील की है कि वे अपनी दुकान में सीसीटीवी अवश्य लगवाएं। उधर शिवालिक नगर व्यापार मंडल ने घटना के खुलासे के बाद राहत की सांस ली है।