भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत समीक्षा बैठक हुई आयोजित, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। शनिवार को हरिद्वार जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में हुई बैठक में जल जीवन मिशन, पंचायती राज विभाग, उत्तराखंड जल निगम और जल संस्थान के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल और नल से जल उपलब्ध कराने को लेकर सभी विभागों की जिम्मेदारी तय की गई। जल जीवन मिशन के तहत हर घर में प्रति व्यक्ति प्रति घंटा 55 लीटर पानी उपलब्ध कराने के लिए आपसी तालमेल के साथ काम करने पर जोर दिया गया।
बी.के. पांडे, चीफ इंजीनियर, राष्ट्रीय जल जीवन मिशन।
राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के चीफ इंजीनियर बी.के. पांडे ने बताया कि हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में काम किया जा रहा है। पेयजल की गुणवत्ता के लिए समय-समय पर वाटर टेस्टिंग के निर्देश दिए गए है। गुणवत्ता के मामले में हरिद्वार में पेयजल की स्तिथि बेहतर नहीं है इसलिए वाटर टेस्टिंग के लिए हर गांव में 05 महिलाओं को वाटर टेस्टिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
राजीव कुमार त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक, पंचायती राज विभाग।
वहीं पंचायत राज विभाग में संयुक्त निदेशक राजीव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि। जल जीवन मिशन भारत सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है, इसमें हर घर नल और नल से जल के तहत सबको 55 एलपीसीडी जल उपलब्ध कराना है, हमारे जितने भी गांव हैं उन सबको ही पाईप वाटर के साथ जोड़ना है, था कार्य काम कर रहा है जेजेएम कर रहा है और अंत में इन सारी योजनाओं को ग्राम पंचायत स्तर से संचालित किया जाना है, इसलिए शासन स्तर पर एक निर्णय लिया गया इसकी एक सोशल ऑडिट कार्य पूर्ण होने से पहले से ही पंचायती राज विभाग के द्वारा स्टार्ट करा दिया जाए। इसीलिए जल जीवन मिशन के साथ यह समन्वय बैठक पंचायती राज विभाग ने की है।