बड़ी खबर। देहरादून में फर्जी सेना का जवान गिरफ्तार, जानिए…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
देहरादून। थाना प्रेम नगर पुलिस और सेना की इंटेलिजेंस टीम ने देहरादून में फर्जी सेना के सैनिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बहरूपिया सेना की वर्दी पहन कर अपने को सेना का जवान बताया करता था, सेना की इंटेलिजेंस काफी समय से इसकी तलाश कर रही थी। जिसे आज देहरादून में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी दिल्ली ट्रेनिंग सेंटर सहित जोशीमठ आर्मी क्षेत्र में भी सेना की वर्दी पहनकर घूम चुका है। लंबे समय से इंटेलिजेंस को उसकी तलाश थी। आरोपी के पास से कैंटीन का कार्ड, सेना की वर्दी और अन्य सामान बरामद हुआ है आरोपी मूल रूप से हनुमानगढ़ राजस्थान का रहने वाला है।