हरिद्वार मुक्केबाजी संघ ने की जिला स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। हरिद्वार मुक्केबाजी संघ ने बैठक कर शनिवार से आयोजित की जा रही दो दिवसीय जिला मुक्का प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक को संबोधित करते हुए मुक्केबाजी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ. विशाल गर्ग ने कहा कि अभी तक 170 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए पंजीकरण कराया है। जिनमें अधिकांश प्रतिभागी मिनी एवं जूनियर सब वर्ग से हैं। डॉ. विशाल गर्ग ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के यह छोटे बच्चे आगे चलकर हरिद्वार व उत्तराखण्ड का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य हरिद्वार के बालक बालिकाओं को मुक्केबाजी खेल के प्रति प्रेरित करना है। मुक्केबाजी के खिलाड़ी खेल कोटे से सेना, पुलिस में भर्ती हो सकते हैं।

सह सचिव सुधीर जोशी ने बताया कि प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए ट्रैक सूट एवं टी-शर्ट की व्यवस्था की गई है। विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। कोषाध्यक्ष मयंक शर्मा ने कहा कि हरिद्वार मुक्केबाजी संघ विगत 07 वर्षों से हरिद्वार में मुक्केबाजी खेल को ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। संघ द्वारा पांच केंद्रों पर बच्चों को मुक्केबाजी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बैठक में उपस्थित शिखा चैहान ने कहा कि संघ के प्रयासों से बालिकाओं का रूझान भी मुक्केबाजी के प्रति बढ़ रहा है। प्रशिक्षण ले रही बालिकाएं हरिद्वार एवं उत्तराखंड का नाम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगी। सचिव नवीन चैहान ने बताया कि मुक्केबाजी खेल से शारीरिक एवं मानसिक क्षमताओं का विकास होता है। उन्होंने कहा कि सभी बालक एवं बालिकाओं को मुक्केबाजी का प्रशिक्षण अवश्य लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!