युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए टीम जीवन ने शुरू किया सराहनीय अभियान, जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज के सानिध्य में हुई अभियान की शुरुआत, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। टीम जीवन ने युवाओं को नशे से दूर रखने और आध्यात्मिक की ओर जागृत करने के लिए बृहद अभियान शुरू करते हुए श्रीमद् भागवत गीता और श्री हनुमान चालीसा का वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया। टीम जीवन का उद्देश्य है कि आध्यात्मिक की ओर प्रेरित करते हुए युवाओं को कुरुतियों से दूर रखना है। अध्ययन की ओर सभी प्रेरित हो, इसके लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। बुधवार को कनखल स्थित हरिहर आश्रम में टीम जीवन ने आध्यात्मिक जागृति एक पहल के तहत श्रीमद् भागवत गीता और श्री हनुमान चालीसा का घर-घर वितरण करने के अभियान का शुभारंभ जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज के सानिध्य में शुरू किया।
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने कहा कि कोरोना कार्यकाल में टीम जीवन ने समाजसेवा के प्रकल्प के तहत जो मदद की है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी को आध्यात्मिक की ओर प्रेरित करने की जरूरत है। यदि युवा आध्यात्मिक होंगे तो कुरुतियों से दूर रहेंगे। उन्होंने कहा कि कुरुतियों में पड़ते ही लोग नशे की ओर चले जाते हैं। नशा नशीले पदार्थ से ही नहीं, बल्कि कई तरह का होता है। नशा केवल जीवन में अच्छे कार्य करने के साथ समाजसेवा का होना चाहिए। उन्होंने लोगों को श्रीमद् भागवत गीता और श्री हनुमान चालीसा को पढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कुशल मानसिकता, व्यवहार व आचरण के लिए आध्यात्मिक से जुड़ा होना जरूरी है।
टीम जीवन के मुख्य संरक्षक एवं हरिद्वार के प्रथम महापौर मनोज गर्ग ने कहा कि प्रथम चरण में श्रीमद् भागवत गीता और श्री हनुमान चालीसा हरिद्वार शहर के 30 हजार परिवारों को वितरित किए जाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज बढ़ते तनाव और दिमाग में चल रहे कई विकारों के चलते हुए युवा नशे के गर्त में चला जाता है। इससे परिवार की तरक्की रूक जाती है और वह परिवार हीन भावना में चला जाता है। ऐसे में टीम जीवन ने लोगों को धार्मिकता की ओर प्रेरित करने को नई पहल शुरू की है। उन्होंने सभी को अभियान में शामिल होने को आह्वान किया।
संरक्षक आशुतोष शर्मा ने कहा कि श्रीमद् भागवत गीता और श्री हनुमान चालीसा को दुनिया में पढ़ा जाता है और विदेशियों ने आध्यात्मिकता को अपनाया है। इनके अध्ययन से लोगों को ज्ञान प्राप्त होने के साथ संस्कार भी प्राप्त होते हैं। उन्होंने टीम जीवन की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि नशे की गिरफत में फंस चुके लोगों का जीवन बच गया तो यह पहल बड़ी ही सार्थक होगी।
टीम जीवन के महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक सीए अनमोल गर्ग ने बताया कि आध्यात्मिक जागृति एक पहल के तहत वर्तमान समय में युवक युवतियों सहित सभी आयु वर्ग में बढ़ते हुए अनेक प्रकार के नशो की प्रवृति की निवृति हेतु जनहितार्थ हर परिवार को
श्रीमद्दभागवत गीता एवं श्री हनुमान चालीसा वितरण/अध्ययन कार्यक्रम टीम जीवन व सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के संयोजन में शुभारंभ किया गया। टीम जीवन परिवार में अपना पंजीकरण कराकर आगामी वर्ष से पहले होने वाली आध्यात्मिक प्रतियोगिता में सहभाग कर पहले नौ स्थानों में आप भी अपना स्थान प्राप्त करते हुए ईनाम जीत सकेंगे।
इस मौके पर रूपांगी ब्रह्मभट्ट, शिवम नामदेव, वैभव कौशिक, हितेश अग्रवाल सचिन कुशवाह, मयंक चौहान, नामित गोयल, राजीव जोशी, दीपक शर्मा, सी.ए. अमन कुमार, दीपक उपाध्याय, विकेश शर्मा, अक्षत शर्मा, दीपक शर्मा, मधुर वसन, आयुष राही, यश लालवानी, अमित शर्मा, अरविंद कुशवाह, अरविंद राठौर, विनीत राठौर आदि शामिल हुए।