देवभूमि शूटिंग अकादमी के प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने किया हरिद्वार का नाम रोशन,इन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक, रजत व कांस्य पदक जीते
तुषार गुप्ता
हरिद्वार। रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ऋषिकेश में 25 फरवरी से 27 फरवरी तक चली नेशनल लेवल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में हरिद्वार की देवभूमि शूटिंग अकादमी के प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने अपना डंका बजाया है। पुरुष वर्ग में अंडर 12 में खेलते हुए देव चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त कर मेडल जीता है, महिला वर्ग में अविका धीमान ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियनशिप में पुरस्कार प्राप्त किया है, वहीं अनुभव चौहान ने रजत पदक जीता है अंडर 18 में आकर्षित वत्स ने स्वर्ण पदक जीतकर हरिद्वार का नाम रोशन करने के साथ चैंपियन ऑफ चैंपियन पर कब्जा किया है, इससे पूर्व भी आकर्षित वत्स ने कई अन्य राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर देवभूमि शूटिंग अकादमी का नाम रोशन किया है ।वहीं वैदिक चौहान ने अंडर 12 में कांस्य पदक व विवेक कुमार ने रजत पदक प्राप्त किया है,
आज हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर अकादमी के अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा वह ट्रेनर योगेंद्र यादव ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी मीडिया के साथ साझा की है ,उन्होंने कहा है कि हमारी अकादमी समाज के लिए अच्छे खिलाड़ियों के साथ-साथ अच्छे नागरिकों का भी निर्माण करने का काम कर रही है उन्होंने पदक प्राप्त करने वाले इन खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है,
इस अवसर पर राजेश चावला, अश्विनी चौहान राजीव चौहान, सचिन चौहान, धर्मेंद्र चौधरी योगेश धीमान, विक्रांत चौहान आदि उपस्थित रहे