शहर कोतवाली पुलिस ने 4 महिलाओं को किया गिरफ्तार,जानिये आरोप
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। महाकुंभ मेला 2021 के आगामी विभिन्न स्नान पर्व पर यात्रियों के साथ घाटों पर चोरी उठाई गिरी आदि घटनाएं होने से रोकने के लिए उच्च अधिकारी गणों के आदेशानुसार सिविल वर्दी में पुलिस की टीमें विभिन्न घाटों पर नियुक्त की गई थी, टीम ने कांगड़ा घाट हर की पौड़ी के समीप 4 महिलाओं को यात्रियों से पर्स काटकर चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया, जिनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है,|
गिरफ्तार महिला चोरों का विवरण
नाम पता अभियुक्त गण:-
1- मनप्रीत पत्नी जसविंदर निवासी इंदिरा बस्ती अजनाला अमृतसर ग्रामीण पंजाब
2- प्रीति पत्नी काका निवासी उपरोक्त
3- मीरा पत्नी गंगू निवासी उपरोक्त
4- जसविंदर पत्नी मेवा सिंह निवासी उपरोक्त