एफएलएन प्रशिक्षण के पांचवे दिन राज्य अनुश्रवण टीम का निरीक्षण…
हरिद्वार। निपुण भारत मिशन के तहत आयोजित सेवारत प्रशिक्षण के पांचवे दिन आज मंगलवार को प्रतिभागियों को गणितीय अवधारणा एवं मापन के सन्दर्भ में अवगत कराया गया तथा विभिन्न सत्रों के माध्यम से जानकारी दी गई। इस दौरान राज्य से आई एफएलएन प्रशिक्षण अनुश्रवण टीम ने भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
ब्लॉक संसाधन केंद्र बहादराबाद में अध्यापकों के छह दिवसीय प्रशिक्षण के पांचवे दिन राज्य स्तरीय अनुश्रवण टीम ने प्रशिक्षण का जायजा लिया। इस अवसर पर उप राज्य परियोजना निदेशक प्रद्युमन रावत, एस.सी.ई.आर.टी. प्रवक्ता डॉ. राकेश गैरोला ने प्रशिक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा प्रतिभागियों से बातचीत की। प्रद्युमन रावत ने कहा कि निपुण भारत मिशन को सफल बनाने की जिम्मेदारी शिक्षकों के कंधों पर है। उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों की नींव तैयार करते हैं तथा ग्रास रूट पर वही काम करते हैं। बच्चों को भाषा एवं गणितीय ज्ञान अत्यंत आवश्यक है, यदि बच्चे इन सबसे अछूते रह गए तो उनकी बुनियाद ही कमजोर पड़ जाएगी। रावत ने विभिन्न रोचक तरीकों से गणित अध्यापन के बारे में बताया। उन्होंने प्रतिभागियों से विभिन्न सवाल भी किये।
प्रवक्ता डॉ. राकेश गैरोला ने कहा कि एफएलएन के राष्ट्रीय मिशन का मूल उद्देश्य सभी बच्चों को पढ़ने और समझ के साथ जवाब देने, स्वतंत्र रूप से समझ के साथ लिखने, संख्या बोध, गणितीय सोच, समस्या समाधान और तर्क विकसित करने में सक्षम बनाना है। बता दें की भारत सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पेश की है जिसमें एफएलएन नामक एक कार्यक्रम शामिल है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य 03 से 08 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को भाषा और गणित की शिक्षा प्रदान करना है। एफएलएन मिशन भारत के सभी राज्यों में शुरू किया जा रहा है और इसका लक्ष्य 2025-26 तक छोटे बच्चों के समग्र विकास में मदद करना है।
इस अवसर पर प्रभारी बीआरसी बहादराबाद मुकेश कुमार, प्रशिक्षण सह प्रभारी अश्वनी कुमार एवं डॉ. शिवा अग्रवाल, राकेश सिंह, सुमित कुमार, सन्दर्भदाता नीरज कुमार, श्रीमती देवयानी, सुन्दरपाल, आरती धीमान, दीक्षांत चौहान, राशिद अली, अंजू वर्मा, राजेश उपस्थित रहे।