डॉक्टर अर्चना त्यागी की दो किताबों का हुआ विमोचन


बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की उत्तराखंड में अंग्रेजी की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर अर्चना देवी त्यागी की सातवीं व आठवीं पुस्तकों का विमोचन किया गया श्री मनोहर लाल शर्मा एडवोकेट , अध्यक्ष BSM PG College Roorkee शिक्षण संस्थान तथा अध्यक्ष इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी आफ इंडिया उत्तराखंड एवं पूर्व राज्य मंत्री, उपाध्यक्ष श्री ममतेश शर्मा, बीएम शिक्षण संस्थान, निर्देशक श्री रजनी शर्मा, बीएम शिक्षण संस्थान, प्रोफेसर गौतम वीर प्राचार्य बीएसएम पीजी महाविद्यालय, डॉक्टर ममता जोशी प्राचार्य बीएम B.Ed कॉलेज, श्री वासुदेव पंत भूतपूर्व प्राचार्य बीएसएम इंटर कॉलेज ने आज अंग्रेजी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर अर्चना त्यागी की दो पुस्तकों का विवेचन किया उनकी दो पुस्तक जिनका नाम है हैंडबुक आफ रिसर्च मेथाडोलॉजी और कम्युनिकेशन स्किल्स फॉर यंग प्रोफेशनल्स
यह दोनों किताबें NEP 2020 के हिसाब से UG n PG छात्र छात्रों के लिए लाभदायक है अब तक अपने 50 से अधिक शोध पत्र छपवा चुके है आपने एनसाइक्लोपीडिया आफ महाभारता प्रोजेक्ट पर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार में टेक्स्ट एसोसिएट के रूप में कार्य किया है तथा यूजीसी का माइनर प्रोजेक्ट भी अपने कंप्लीट किया है वर्तमान समय में डॉक्टर त्यागी गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में रामायण के ऊपर डिलीट कर रहे हैं ।

इस अवसर पर बीएसएम पीजी कॉलेज के अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस के ऊपर हार्दिक बधाई प्रेषित की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!