मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. सन्धु की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डेंगू के प्रभावकारी रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक का हुआ आयोजन, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। गुरुवार को मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. सन्धु की अध्यक्षता में डेंगू के प्रभावकारी रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ।
बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डेंगू के फैलने के कारण, उसके बचाव व रोकथाम के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत प्रकाश डाला गया। मुख्य सचिव ने सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुये डेंगू के बचाव व रोकथाम में अपना पूरा सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिये।
मुख्य सचिव ने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिये जन-जागरूकता बहुत आवश्यक है। इसलिये सोशल मीडिया सहित प्रचार-प्रसार के जितने भी साधन हैं, उनका पूरा उपयोग किया जाये।
बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने डेंगू के बचाव व रोकथाम के लिये महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी.एल. शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुमार खगेन्द्र सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।