स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य पर इण्डियन रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी विशेष कोरोना वारियर से सम्मानित, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर उत्तराखण्ड प्रदेश के उच्च शिक्षा, आपदा, स्वास्थ्य एवं जनपद हरिद्वार के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद कॉलेज के प्रोफेसर/ विभागाध्यक्ष, रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी को विशेष रूप से कोरोना वारियर 2021 से सम्मानित किया। सम्मान समारोह में डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि डॉ. नरेश  चौधरी को उत्कृष्ट कार्यों एवं समर्पित भावना से की गयी जनसेवा के मद्देनजर कोरोना वारियर से सम्मानित किया गया है, जिससे डॉ. नरेश चौधरी स्वयं भी और अधिक मेहनत और मनोबल से जन समाज की सेवा करेंगे साथ ही साथ अन्य अधिकारियों के लिये भी प्रेरणा स्त्रोत होंगे कि उनको भी एक दिन इस प्रकार का सम्मान प्राप्त होगा। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई ने भी उत्कृष्ट कार्यों के लिये डॉ. नरेश चौधरी की विशेष सराहना की। कोरोना संक्रमण के चरम दौर में जब लोगों को अपनी व अपने परिजनों को लेकर चिंता रही, लोग कोविड-19 वायरस से बचने के लिए घरों में रहें तो ऐसे समय में संक्रमण से बचाव एवं संक्रमितों की सेवा के लिये खुद को न्यौछावर करने वालों ने मानवता की मिसाल पेश की है, इस मिसाल के लिये जनपद हरिद्वार में एक समर्पित, ऊर्जावान कोरोना योद्धा का नाम लिया जाता है तो इसके लिए अग्रणी नाम ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसर/विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश चौधरी का है, जो कोरोना काल की दोनों लहरों में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का कंधे से कंधा मिलाकर दिये गये विभिन्न दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं समर्पित भावना से कर जनसमाज की सेवा कर रहें हैं। जिसके लिये डॉ. नरेश चौधरी की सम्पूर्ण जनपद में जगह-जगह जनमानस सराहना भी कर रहा है।

डॉ. नरेश चौधरी प्रथम लहर में स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद भी कोरोना काल में दिये गये दायित्वों का निर्वहन करने में अग्रणी रहे जब प्रथम एवं द्वितीय लहर में कोरोना रोगी भर्ती नोडल अधिकारी, मेडिकल सुविधा हेतु स्वयंसेवकों की व्यवस्था नोडल, प्रवासियों के आने-जाने के लिये रेलवे स्टेशन, भल्ला कॉलेज स्टेडियम एवं बॉर्डर पर हेल्प डेस्क नोडल, सम्पूर्ण जनपद में गंभीर बीमारियों से ग्रसित, वरिष्ठ नागरिकों एवं सुरक्षित दादा-दादी, नाना-नानी का घर-घर सर्वे हेतु जैसे चुनौतीपूर्ण दायित्वों का नोडल अधिकारी डॉ. नरेश चौधरी को जिला प्रशासन द्वारा नामित किया गया। जिसका निर्वहन वे लगातार पूर्ण कर्मठता से कर रहे हैं। जब से वैक्सीनेशन का कार्य जनपद हरिद्वार में प्रारम्भ हुआ है उसी दिन से ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय वैक्सीन सेंटर का भी नोडल अधिकारी डॉ. नरेश चौधरी को बनाया गया है। डॉ. नरेश  चौधरी के नेतृत्व में ही प्रथम दिन से ही रेडक्रॉस स्वयंसेवकों द्वारा हजारों की संख्या में लाभार्थियों को लगातार वैक्सीन लगाकर सुरक्षित किया जा रहा है जिसके लिये डॉ. नरेश चौधरी की हर लाभार्थी प्रशंसा करते हुए नहीं थकता है। पूर्व में भी डॉ. नरेश चौधरी को राष्ट्रपति पुरस्कार, राज्यपाल पुरस्कार, मुख्यमंत्री पुरस्कार एवं सर्वोच्च अधिकारियों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है, इसके लिये डॉ. नरेश चौधरी स्वयं कहते हैं कि अपने विभागीय कार्यों के साथ साथ जो मानवता की सेवा करने में संतुष्टि मिलती है उससे बड़ा पुरस्कार और सम्मान नहीं है और उसके लिये मुझे मेरे सभी शुभचिंतक और अधिक समर्पण भावना से जनसमाज की सेवा करने के लिये प्रेरित करते रहते हैं, उन सभी के प्रेरणा से ही ओत-प्रोत होकर मुझे दिन-रात कार्य करने का जज्बा मिलता है।

सम्मान समारोह में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.एस.के. झा, अपर जिलाधिकारी के.के.मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बी.के. मिश्रा एवं जनपद के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!