एंजल प्रिया से रहे सावधान, कही आपकी अश्लील वीडियो भी कर दे वायरल, जानिए कैसे रहे सतर्क।

हरिद्वार/ तुषार गुप्ता

फेसबुक पर युवती से दोस्ती करना एक दवा कंपनी के उच्च अधिकारी को पड़ गया महंगा। आरोप है की एंजल प्रिया ( काल्पनिक नाम) युवती ने युवक की वीडियो कॉल पर अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। अब वीडियो डिलीट करने के लिए युवती पैसे मांग रही है। इसके बाद युवक ने अपनी आपबीती ज्वालापुर कोतवाली जाकर बताई। जिसके बाद पीड़ित ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर दी है।

ज्वालापुर कोतवाल प्रभारी चंद्र चंद्रकर नैथानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। ज्वालापुर क्षेत्र निवासी एक युवक दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटिव (एम.आर) है। कंपनी ने पूरे जिले की जिम्मेदारी एम.आर को दे रखी है। युवक ने पुलिस को तहरीर पर बताया कुछ दिन पहले एंजेल प्रिया नाम से उसे फेसबुक पर रिक्वेस्ट आई थी,जिसे उसने एक्सेप्ट कर लिया था।फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के तुरंत बाद युवती की पीड़ित पर वीडियो कॉल आई जिसपर उसने 1 मिनट वीडियो कॉल करने के बाद अपने आप कॉल कट गई। कुछ देर बाद युवक के फोन पर एक अश्लील वीडियो आई जिसे देख कर वह हक्का बक्का हो गया। उसमे उसकी फोटो एडिट कर एक अश्लील वीडियो बना रखी थी ।जिसके बाद युवती ने पीड़ित को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और वीडियो डिलीट करने के पैसे मांगे।चूंकि, दवा कंपनी के साथ बड़ी संख्या में डाक्टर और दवा व्यवसायी जुड़े हैं, वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचाने के डर से रविवार को पीड़ित के साथ कंपनी के अधिकारी व कई अन्य लोग ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी।

किस तरह रहे सावधान?

कोरोना कॉल में लोग घरों में ही कैद रह गए, जिसके कारण वह अकेले पड़ गए। जिसके बाद उन्होंने ऑनलाइन सोशल मीडिया जैसे फेसबुक,इंस्टाग्राम और टि्वटर को अपना सहारा बनाया। फेसबुक में आजकल लोगों को ठगने का ट्रेंड चल रहा है।युवती और युवक लोगो की फेक आईडी बनाकर लाखों रुपए ठग रहे हैं। अगर आपको भी किसी अंजान युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आती है तो उस पर प्रतिक्रिया ना दे। यह लोग आपके अकेलेपन का फायदा उठाकर आप से लाखों रुपए ठग सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!