जल्द लक्सर क्षेत्र वासियों के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू करने जा रहे हैं प्रमोद खारी, जानिए

हरिद्वार। 12 नवंबर को लक्सर की जनता को भाजपा नेता एवं समाजसेवी प्रमोद खारी बड़ी सौगात देने जा रहे हैं ,12 नवंबर को लक्सर क्षेत्र वासियों के लिए प्रमोद खारी द्वारा निशुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू करने का ऐलान किया गया है।
दरअसल प्रमोद खारी के पिताजी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे स्वर्गीय डीपी खारी की 12 नवंबर को पुण्यतिथि है ,लक्सर क्षेत्र में लगातार निजी तौर पर लोगों की मदद और सेवा कर रहे प्रमोद खारी में अपने पिताजी की पुण्यतिथि के मौके पर लक्सर क्षेत्र में निशुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। लक्सर क्षेत्र में प्रमोद खारी को अब जनता एक विकास पुरुष के रूप में देखने लगी है लगातार लक्सर क्षेत्र वासियों की प्रमोद खारी हर स्तर पर मदद और सेवा कर रहे हैं
लक्सर क्षेत्र में एंबुलेंस सेवा शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य लाभ में बड़ी सहायता मिलेगी, जिसको लेकर क्षेत्रवासी उत्साही है और प्रमोद खारी का धन्यवाद दे रहे है।
