भारतीय जुजित्सु टीम पहुँची थाईलैंड, पहले दिन भारत को दो रजत पदक

देहरादून। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक रविवार से आयोजित होने रही “विश्व सीनियर जु–जित्सू चैंपियनशिप -2025” में प्रतिभाग हेतु भारतीय टीम हुवामार्क अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम बैंकॉक पहुंच गई है। जुजित्सु एसोसियेशन ऑफ़ इंडिया के निदेशक प्रसाशन सतीश जोशी ने बताय कि भारतीय टीम राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार जोशी की अगवाई में थाईलैंड पहुँच एयर टीम के मुख्य कोच एम शाहिद हैं । जु-जित्सू इंटरनेशनल फैडरेशन के तत्वावधान में दिनांक 1 से 7 नवंबर 2025 तक हुआमार्क इंडोर स्टेडियम बैंकॉक थाईलैंड में आयोजित हो रही विश्व सीनियर जु–जित्सू चैम्पियनशिप 2025 में भारत देश के 23 जुजित्सू खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओं जैसे नेवाजा, फाइटिंग व कांटेक्ट जुजित्सू एवं डूओ–शो के विभिन्न भार वर्गों में भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बताया कि पहले दिन रविवार को भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले दौर में जगह बनाई असम की एक महिला खिलाड़ी ने पहला रजत पदक जीता। रविवार को भारतीय जूजित्सु टीम ने 2 रजत पदक जीते। उक्त विश्व प्चैंपियनशिप में 58 देशों के 810 चयनित खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। भारत के 23 खिलाड़ी चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें उत्तराखंड राज्य के 6 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। उत्तराखंड के खिलाड़ियों में जनपद देहरादून से प्रज्ञा जोशी एवं शुभम कुमार, ऊधम सिंह नगर से कंचन बसेरा, हरिद्वार से करुणानिधि पाण्डेय, अल्मोड़ा से नीलेश जोशी एवं दीपांशु रौतेला भारतीय टीम में शामिल है। उत्तराखंड की खेल एव
युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य एवं राज्य ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी ने खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!