मुख्यमंत्री  को काले झंडे दिखाने जा रहे कांग्रेसी कार्य कर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए मामला

हरिद्वार। आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव वरूण बालियान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री धामी के हरिद्वार पहुंचने का काले झंडे लेकर विरोध किया।
पुलिस द्वारा चंद्राचार्य चौक पर बैरिकेटिंग कर कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया जहां पुलिस और कार्यकर्ताओं में तीखी नौकझौक के बाद पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार कर रोशनाबाद पुलिस लाईन ले जाया गया।


वरूण बालियान ने कहा की भाजपा को धामी सरकार के 4 वर्षों के कार्यकाल पर उत्सव मनाने की जगह जनता के सवालों के जवाब देने चाहिए थे।
आज उत्तराखंड में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। महिलाओं और बच्चियों के प्रति लगातार अपराध बढ़ रहा है। नगर निगम में पहले फर्जी वोटों का घपला और फिर करोड़ों का भ्रष्टाचार। स्मार्ट मीटर का मामला हो या मेडिकल कॉलेज नीजिकरण के माध्यम से जनता को लूटा जा रहा है।भाजपा नेताओं के संरक्षण में नशा आज घर घर में बिक रहा है ।


हरिद्वार के युवा बेरोजगार घुम रहे हैं।
आज सरकार सभी मोर्चों पर विफल है और बेशर्म सरकार ऐसे में सरकारी पैसों से उत्सव मना रही हैं ।
पार्षद सुनील कुमार, पार्षद विवेक भूषण, पार्षद सोहित सेठी, पार्षद अकरम अंसारी, हाजी शहाबुद्दीन इदरीश मंसूरी, पुनीत कुमार ब्लाक अध्यक्ष विकास चन्द्रा, महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लता जोशी, मंजू रानी,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना,तुषार कपिल, लक्ष्य चौहान,अमरदीप रोशन,
नितिन तेश्वर,तरूण व्यास,दीपक टंडन, नितिन यादव,ओम मलिक समर्थ अग्रवाल,शुभम जोशी, महबूब आलम
अमित चंचल
हिमांशु राजपूत,करण राणा, बलराम कड़क, अक्षय नागपाल
अयान सेफी
अधिवक्ता अबरार अयूबी अज्जू
शिवा लोधी
मयंक त्यागी
अक्षय नागपाल
भूपेंद्र वशिष्ठ
शुभम धीमान
शौकत चिचू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!