गाढ़ोवाली में सैकड़ों लोगों ने सुराज सेवा दल की सदस्यता ली, आलिम बने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष,देखें वीडियो

हरिद्वार।
गाढ़ोवाली में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने सुराज सेवा दल की सदस्यता ग्रहण की, जहां संगठन की ओर से आलिम को हरिद्वार जनपद में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने संगठन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में आलिम के नेतृत्व में युवाओं और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने संगठन में शामिल होकर विकास और जनसेवा की दिशा में काम करने का भरोसा जताया।
इस अवसर पर समीम, जावेद, फैजान, इंतजार, रईस, साबिर राणा, राहुल, सोनम, प्रकाश पंत, प्रवीण अग्रवाल, सन्नवर और आलिम सहित कई स्थानीय लोग और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि सुराज सेवा दल आम जनता की आवाज़ को मंच देने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित है। साथ ही यह संगठन सामाजिक समरसता, शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं के हितों को प्राथमिकता देता है।
कार्यक्रम के अंत में नव नियुक्त जिलाध्यक्ष आलिम ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि वह संगठन की नीतियों को पूरी निष्ठा के साथ आगे बढ़ाएंगे और अल्पसंख्यक वर्ग की समस्याओं को शासन-प्रशासन के समक्ष मजबूती से उठाएंगे।