अनंगपुर गांव में चल रहे बुलडोजर पर अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद खारी का छलका दर्द,जानिए

हरिद्वार। हरियाणा में अनंगपुर गांव में चल रहे बुलडोजर पर अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद खारी ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा है कि अनंगपुर की धरती हमारी माँ है, और इसकी रक्षा करना हमारा धर्म है। अनंगपुर के जमीनी मुद्दे पर मैं अपने गाँव और समुदाय के साथ अडिग खड़ा हूँ। हमारी संस्कृति, हमारी पहचान, और हमारी मिट्टी को बचाने का यह संकल्प अटल है।

परंतु यह देखकर दुख होता है कि कुछ स्वघोषित समाज के नेता इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर मौन साधे हुए हैं। जो लोग केवल सामाजिक मंचों पर पगड़ी बंधवाने और तालियों की गड़गड़ाहट में अपनी साख तलाशते हैं, उनकी चुप्पी न केवल निराशाजनक है, बल्कि समाज के प्रति उनकी जवाबदेही पर भी सवाल खड़े करती है। नेतृत्व का मतलब केवल सम्मान लेना नहीं, बल्कि समय आने पर साहस के साथ जनता की आवाज़ बनना है।

मैं उन सभी नेताओं से आग्रह करता हूँ कि वे अनंगपुर के इस जायज़ मुद्दे पर खुलकर समर्थन करें। चुप्पी अब सहन नहीं की जाएगी। हमें ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता है जो केवल मंचों की शोभा न बढ़ाए, बल्कि ज़मीन पर उतरकर समाज के हित में लड़े।

अनंगपुर का हर बेटा-बेटी अपनी मिट्टी के लिए एकजुट है। हमारी आवाज़ दबेगी नहीं, और हमारा हक़ छिनेगा नहीं। आइए, इस संघर्ष में एकजुट हों और अनंगपुर को उसका हक़ दिलाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!