भदोरिया एसोसिएट” ने कलेक्ट्रेट मुख्यालय रोशनाबाद में ग्राउंड फ्लोर पर  दो वाटर कूलर लगाने को लेकर dm को लिखा पत्र

हरिद्वार के अरुण भदोरिया एडवोकेट ,व कमल भदोरिया एडवोकेट ,चेतन भदोरिया LLB अध्यनरत “भदोरिया एसोसिएट” के द्वारा जिलाधिकारी हरिद्वार को एक प्रार्थना पत्र आम लोगों के समस्या को जनहित में देखते हुए दिया गया ,जिसमें यह जानकारी दी गई थी कलेक्ट्रेट भवन रोशनाबाद का जो ग्राउंड फ्लोर है वहां पर एसडीएम हरिद्वार का कार्यालय है, जिले का आयोजन कार्यालय है, डाकघर है ,व नगर मजिस्ट्रेट का न्यायालय है और वहां पर काफी कर्मचारी नौकरी करते हैं साथ ही इन कार्यों के होने के कारण वहां पर आने वाले अधिकारी व पीड़ितों को पीने का पानी न होने पर गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है महत्वपूर्ण प्रशासनिक कार्यालय होने पर भी पीने के पानी की कोई समुचित व्यवस्था न होने पर भवन से बाहर या दूर आमजन को जाना पड़ता है और गर्मियों के मौसम में प्रत्येक व्यक्ति को और पानी समय पर न मिलने पर स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव करता है इसलिए “भदोरिया एसोसिएट” के द्वारा कलेक्ट्रेट मुख्यालय रोशनाबाद जिला हरिद्वार में ग्राउंड फ्लोर पर दो वाटर कूलर जनहित में लगाए जाने के लिए जिलाधिकारी महोदय हरिद्वार प्रार्थना पत्र दिया गया है और उम्मीद है कि शीघ्र इस समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा ग्राउंड फ्लोर पर दो वाटर कूलर साथ में आर .ओ .भी लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!