नगर आयुक्त ias नंदन कुमार की अनूठी पहल, कावड़ मेले में पहली बार ड्रोन कैमरे से की जाएगी स्वच्छता की निगरानी

हरिद्वार। 11 जुलाई से हरिद्वार में शुरू होने जा रही कावड़ यात्रा को लेकर प्रदेश की धामी सरकार बहुत ही सजग दिखाई दे रही है, आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कावड़ मेले की तैयारियों को लेकर बैठक करने हरिद्वार पहुंच रहे हैं।

इस बार का कावड़ यात्रा के दौरान हर की पैड़ी सहित सभी गंगा घाटों पर विशेष साफ-सफाई रखने के लिए नगर निगम हरिद्वार के मुख्य नगर आयुक्त आईएएस नंदन कुमार द्वारा एक अनूठी पहल की जा रही है, उनके द्वारा पहली बार स्वच्छता के लिए तकनीकी का प्रयोग अमल में लाया जा रहा है जिसके लिए कावड़ यात्रा के दौरान हर की पौड़ी सहित गंगा घाट पर ड्रोन कैमरे के द्वारा निगरानी की जाएंगी, जहां कहीं भी कूड़ा नजर आएगा ड्रोन कैमरा तत्काल इसकी फोटो खींचकर अधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर भेज देगा । इस अनूठे प्रयोग के चलते इस बार आपको कावड़ यात्रा में साफ सफाई के चाक चौबंद व्यवस्था नजर आएगी।

हरिद्वार नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के चलते इस बार कावड़ यात्रा में साफ सफाई के विशेष इंतजाम किए जाएंगे, पहली बार यात्रा के दौरान साफ-सफाई की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी, सभी घाटों पर अतिरिक्त सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं । साफ सफाई की व्यवस्था को चेक करने के लिए सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं, पहली बार एक आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से ड्रोन सेवा ली जा रही है कहीं भी यात्रा के दौरान कूड़े के ढेर दिखाई देंगे तो ड्रोन कैमरा उनकी फोटो खींचकर व्हाट्सएप ग्रुप पर भेज देगा और संबंधित टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर साफ-सफाई करेगी ।
यह अनूठा प्रयोग स्वच्छता को लेकर पहली बार होने जा रहा है जिससे इस बार कावड़ मेले के दौरान आपको हर की पैड़ी सहित सभी गंगा घाटों पर साफ सफाई नजर आएगी जिससे हरिद्वार की गरिमा और यात्रा की पवित्रता भी बनी रहेगी।