कुंभ मेले को कोरोना मुक्त करने के लिए समाजसेवी राकेश विज ने सप्तऋषि आश्रम में किया हवन यज्ञ
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। इस बार कुंभ मेला कोरोना के साये में आयोजित हो रहा है, कुंभ मेले को कोरोना से मुक्त कराने के लिए समाजसेवी राकेश विज ने आज सप्त ऋषि आश्रम में हवन यज्ञ किया, इस मौके पर राकेश विज ने कहा कि पूरा विश्व इस समय कोरोना से जूझ रहा है, हरिद्वार में चल रहा कुम्भ मेला भी कोरोना के साए में आयोजित हो रहा है , सप्त ऋषि आश्रम ऋषि मुनियों की तपस्थली है आज उनके द्वारा यहां पर हवन यज्ञ किया गया है जिससे कि कुंभ मेले को कोरोना से मुक्ति मिल सके,
बता दें कि राकेश विज हिमाचल प्रदेश के पालमपुर के रहने वाले हैं, अपने स्वर्गीय माता पिता की याद में कुंभ नगरी हरिद्वार में लंबे समय से तीन जगह निशुल्क लंगर चला रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालु पेट भर भोजन करते हैं राकेश विज लंगर में आने वाले श्रद्धालुओं को अपने हाथों से खाना परोस कर प्रेम भाव से भोजन कराते हैं।