उत्तराखंड में बीजेपी की कब बनेगी सरकार, कब होगी विधायक मंडल की बैठक, कौन होगा मुख्यमंत्री? जानिए…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
देहरादून। उत्तराखंड में बीजेपी सरकार का कौन मुख्यमंत्री होगा, इस पर अभी संशय बना हुआ है। अभी मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं हो पाया है, विधायक मंडल की बैठक में मुख्यमंत्री का नाम तय होना है। लेकिन विधायक मंडल की बैठक कब होगी इस पर भी अभी संशय बना हुआ है।
सूत्रों की मानें तो कल सोमवार को बीजेपी के विधायक मंडल की बैठक हो सकती है जिसको लेकर सभी विधायकों को देहरादून बुलाया जा चुका है। अचानक कल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को दिल्ली बुलाया गया है, वहीं कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी दिल्ली बुलाया गया है। शायद अभी किसी एक नाम पर सहमति नहीं बन पाई है। इसी वजह से विधायक मंडल की बैठक को टाला जा रहा है। मुख्यमंत्री की दौड़ में सबसे पहला नाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चल रहा है उसके बाद प्रबल दावेदारों में ऋतु खंडूरी, मदन कौशिक, धन सिंह रावत, डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, सतपाल महाराज, अनिल बलूनी यह नाम चर्चा में बने हुए हैं।