बढ़ती महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस का हल्ला बोल, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। लगातार बढ़ रही महंगाई तथा घरेलू वस्तुओं तथा उत्पादों के दामों में हो रही लगातार बढ़ोतरी एवं तेजी से बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर शहर महिला कांग्रेस कमेटी वार्ड नंबर-19 में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में रसोई गैस डीजल-पेट्रोल व घरेलू उत्पादों के दामों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर भाजपा सरकार की आलोचना की गई।

वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि जनता भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान हो चुकी है, आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उत्तराखंड में भारी बहुमत से विजयी होगी।
बैठक में वार्ड नंबर-18 एवं राजीव बस्ती हरिद्वार से भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया तथा बढ़ती महंगाई एवं बेरोज़गारी को लेकर भाजपा सरकार को जमकर लताड़ा। वक्ताओं ने कहा कि विकास के नाम पर जिस प्रकार लोगों को ठगा जा रहा है उसको लेकर महिलाओं को भी घर-गृहस्थी चलाना मुश्किल हो रहा है।

गोविंद घाट पर आयोजित बैठक में महिला कांग्रेस की पूर्व महानगर अध्यक्ष अंजू द्विवेदी ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में महिलाओं की रसोई और चूल्हे-चौके से जुड़ी सभी वस्तुएं लगातार महंगी हो गई जैन, जिससे आम आदमी को गुजारा करना मुश्किल हो रहा है, लगातार बढ़ती महंगाई और बेरोज़गारी से आम आदमी त्रस्त है आने वाले विधानसभा चुनाव में अब लोग भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए तैयार हैं, आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराकर कांग्रेस ही उत्तराखंड में सरकार बनाएगी।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री लता जोशी ने कहा कि यह भाजपा लोगों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा रही है तथा महंगाई व बेरोज़गारी कम करने की बजाय तरह-तरह के झूठे प्रलोभन देकर येन-केन-प्रकारेण सत्ता में रहने के जुगाड़ लगा रही है, परंतु स्वाभिमानी जनता अब भाजपा की मंशा को भांप चुकी है जिससे आने वाले चुनाव में जनता भाजपा को स्वयं करारा जवाब देगी।
शहर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष अंजू मिश्रा का कहना है जिस प्रकार अरबों-खरबों रुपए महाकुंभ में खर्च किए गए परंतु शहर में जगह-जगह हो रहे गड्ढों से कुंभ के निर्माण कार्य की पोल खुल रही है, उससे साफ है कि भाजपा शासनकाल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है, विकास के नाम पर केवल लीपापोती की जा रही है जबकि शहर में सड़क, बिजली-पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वह आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ दें और भाजपा को हराने के लिए कमर कस लें क्योंकि महंगाई व भ्रष्टाचार से सबसे ज्यादा प्रभाव महिलाओं और उनके चूल्हे-चौके पर पड़ा है जिससे घर चलाना भी काफी मुश्किल हो रहा है।
महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव शशि झा का कहना है कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की बात करती है तो वहीं महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं से उनको वंचित किया जा रहा है, महिलाओं को मिलने वाले राशन व अन्य सामानों में कटौती कर दी गई है, लोगों के राशन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं, जिससे गरीब लोगों को गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। शहर में लगभग जगह-जगह गड्ढे खुदे हुए हैं इससे बारिश में पानी का जमाव हो रहा है और लोग एक्सीडेंट में घायल हो रहे हैं परंतु यहां के विधायक और मंत्री रह चुके लोग ठेकेदारी करने में और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में लगे हैं।
वार्ड नंबर-18 की अध्यक्ष रचना शर्मा ने कहा कि सरकार चुनावों को देखते हुए झूठी घोषणाएं कर रही हैं अब लोगों को लालच दिया जा रहा है जबकि जनता सरकार की असलियत जान चुकी है अब जनता सरकार के और भाजपा के नेताओं के बहकावे में आने वाली नहीं है जनता अब भाजपा को हराने और कांग्रेस को जिताने का मन बना बना चुकी है उत्तराखंड में कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीतेगी और सरकार बनाएगी।
बैठक में वार्ड नंबर 18 एवं राजीव बस्ती भारी संख्या में महिलाओं एवं उनके परिजनों ने भाग लिया तथा अपनी-अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया जिसका निराकरण करने का आश्वासन इन नेताओं ने दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!