प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती के विरोध में कॉंग्रेसियों ने भाजपा सरकार का किया पुतला दहन, देखें वीडियो…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने हरिद्वार के कनखल स्थित चौक बाजार चौराहे पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेसियों का आरोप है कि ऊर्जा प्रदेश में कई कई घंटों की बिजली कटौती ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है। ग्रामीण इलाकों में गर्मी के इस मौसम में लोग बिजली कटौती के चलते त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। लेकिन प्रदेश सरकार की कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंकते हुए कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के आह्वान पर प्रदेश के हर ब्लॉक में पुतला दहन किया जा रहा है, जिस प्रकार से भाजपा सरकार ने विद्युत कटौती के नाम पर आम जनता को परेशान किया हुआ है, पहले बिजली की दरों में बढ़ोतरी की और अब बिजली कटौती कर रहे हैं। ऊर्जा प्रदेश के नाम से जाने जाने वाले उत्तराखण्ड प्रदेश की जनता विद्युत के लिए तरस रही है, गाँव-कस्बे, देहात और उद्योग सभी विद्युत के कारण परेशान हैं। उद्योग धंधे 08 से 10 घंटे की विद्युत कटौती झेल रहे हैं जिस कारण उन्हें डीज़ल का सहारा लेना पड़ रहा है जिससे महंगाई में बढ़ोतरी हो रही है। महंगाई का सारा भार प्रदेश की आम जनता पर पड़ रहा है। अगर जल्द ही राज्य भर में बिजली कटौती ना रोकी गई तो आम जनता भी सड़कों पर उतर आएगी…. इस मौके पर कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की।

पुतला दहन करने वालों में शुभम अग्रवाल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कनखल, रकित वालिया वरिष्ठ कांग्रेसी, हरद्वारी लाल, निशा शर्मा, लव कुमार गुप्ता, विजय गुप्ता, जतिन हांडा, हर्ष लोधी, धर्मवीर सैनी, नीट्टू शर्मा, उत्कर्ष वालिया, रचित अग्रवाल, रमेश चंद्र, अमन राजपूत, ऋषभ राजपूत, विमल कुमार, उदित विद्याकुल, सतीश दाबड़े, विक्की कश्यप, सोनू लोधी, विनोद, आनंद सैनी, रवि कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!