उत्तराखण्ड में कांग्रेस पार्टी “गांव-गांव कांग्रेस” कार्यक्रम करेगी आयोजित, 02 दिन 670 न्याय पंचायतों में प्रवास करेगें कांग्रेसी कार्यकर्ता, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। आगामी 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष में उत्तराखंड कांग्रेस गांव-गांव जाकर “गांव-गांव कांग्रेस” कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। कांग्रेस पार्टी की प्रदेश सह प्रभारी दीपिका पांडेय ने हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के देश और राज्य स्तर के नेता शिरकत करेंगे। उत्तराखंड की 670 न्याय पंचायतों में इस दौरान कांग्रेस के विधायक पदाधिकारी कार्यकर्ता नेता दो दिन का प्रवास करेंगे और महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कांग्रेसी नेता करेंगे। वही स्वतंत्रा सेनानी और गांव के वरिष्ठ जनों का कांग्रेस द्वारा सम्मान किया जाएगा। गांव की महिलाओं युवाओं से संवाद स्थापित किया जाएगा और आखिर में सभी न्याय पंचायत में कांग्रेस द्वारा ग्राम सभा आयोजित की जाएगी।

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड की जनता को लुभाने में कांग्रेस पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है यही वजह है कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के बाद अब कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तराखंड की 670 न्याय पंचायतों में प्रवास किया जाएगा। आज हरिद्वार पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी की प्रदेश सह प्रभारी और विधायक दीपिका पांडे का कहना है कि 02 अक्टूबर को गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष में कांग्रेस द्वारा गांव-गांव कांग्रेस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कल शाम से सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता उत्तराखंड के सभी गांवों में प्रवास करना शुरू कर देंगे। इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सहित कांग्रेस के विधायक, पदाधिकारी गण और कार्यकर्ता उत्तराखंड की सभी 670 न्याय पंचायतों में जाकर 02 दिन का प्रयास करेंगे। 02 दिन प्रवास के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं नेताओं द्वारा न्याय पंचायतों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और कार्यक्रम के समापन के समय ग्राम सभा आयोजित की जाएगी। महात्मा गांधी जी की नीतियों पर चलते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ता सभी गांव में श्रमदान भी करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!