शुक्रवार को होने वाली विकास संकल्प पर्व जनसभा को लेकर भाजपा कार्यालय पर योजना रचना बैठक हुई संपन्न…

हरिद्वार। बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर आगामी 04 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली विकास संकल्प पर्व जनसभा ऋषिकुल हरिद्वार को लेकर योजना रचना बैठक संपन्न हुई।
मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार ने संगठनात्मक जिले रुड़की और हरिद्वार की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में अनेकों ऐसे बड़े कार्य किए हैं न केवल हमारा प्रदेश उत्तराखंड बल्कि उदाहरण के तौर पर पूरे देश के अनेकों राज्य जिसका अनुसरण कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने चार वर्ष के ऐतिहासिक कार्यकाल में अनेकों योजनाओं एवं कानूनों के माध्यम से अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया है। आज प्रदेश में देखने को मिलता है कि योग्यता के आधार पर पारदर्शिता के साथ प्रतिभाओ का चयन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने हेतु उत्तराखंड लगातार विकास कर रहा है साथ ही साथ आगामी होने वाले संगठन के कार्यों की विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी आदित्य चौहान, दान सिंह रावत, जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, डॉ. मधु सिंह, विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, महापौर किरण जैसल, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, दायित्व धारी राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि, डॉ. जयपाल सिंह चौहान, सुनील सैनी, अजीत चौधरी, श्यामवीर सैनी, देशराज कर्णवाल, शोभाराम प्रजापति, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, मास्टर सत्यपाल सिंह, राजपाल सिंह, मुनीश सैनी, जिला महामंत्री आशु चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, ब्लॉक प्रमुख डॉ. हर्ष दौलत, आशा नेगी, प्रमोद चौधरी, संदीप गोयल, अनिल अरोड़ा, मानवेंद्र सिंह, ललित मोहन अग्रवाल, जय भगवान सैनी, मनोज शर्मा, तुशांक भट्ट, प्रशांत शर्मा, रीता सैनी, प्रताप प्रधान आदि उपस्थित रहे।