हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता। करोड़ों के माल के साथ चोरी हुआ ट्रक किया बरामद, आरोपी भी पकड़े,जानिये मामला

HARIDWAR/ T.G.


गुरुवार को हरिद्वार एसएसपी ने 22 अक्टूबर की रात हुए हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के माल से भरे ट्रक में से करोड़ो की चोरी का खुलासा कर दिया है । लगातार बहादराबाद , श्यामपुर और सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रुड़की और मंगलौर नेशनल हाईवे के आसपास के सीसीटीवी की जांच की गई, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई। एसएसपी योगेंद्र सिंह ने बताया हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड का एक ट्रक फैक्ट्री से हरियाणा हसनगढ़ के लिए निकला था रास्ते में अज्ञात बदमाशों द्वारा पतंजलि योगपीठ के पास नेशनल हाईवे पर ट्रक को रोककर तमंचे के बल पर ड्राइवर को बंधक बनाकर एक करोड़ का ट्रक से भरा माल लूट लिया था। जिसके बाद 27 अक्टूबर को मुखबिर ने सूचना दी की जिन बदमाशों ने हिंदुस्तान लीवर का माल का ट्रक लूटा है वह आज लूट के माल से भरा ट्रक लेने आ रहे हैं जो उन्होंने बिझोली मंगलवार गांव के एकांत में खंडार पड़े गोदाम में छुपा रखा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सुनील व शैलेश को माल से भरे ट्रक के साथ गिरफ्तार किया । तथा सुनील के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद हुआ। आरोपी से पूछताछ के बाद सामने आया कि उनके द्वारा अपने तीन अन्य साथियो रणधीर सोनू वे देवेंद्र के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया और आज वह माल से भरे ट्रक को लेने गोदाम पर आए थे जहां पुलिस टीम द्वारा ज्ञापन देकर उन्हें पकड़ लिया गया। अभी पुलिस ने 90 लाख का माल बरामद कर लिया है ।

पुलिस टीम– SO बहादराबाद/Dy. Sp (U/T) परवेज अली
SI संजीव थपलियाल(सहायक थानाध्यक्ष बहदराबाद),
SI नवीन पुरोहित (प्रभारी चौकी शांतरशाह)
SI महेंद्र पुंडीर ,SI हेमदत्त भारद्वाज, कानि0दिनेश चौहान, कानि0 हरजिन्द्र, कानि0दिनेश चौहान II,कानि0बारूदत्त (थाना-बहादराबाद)

SI अनिल चौहान (सहायक थानाध्यक्ष श्यामपुर)
कानि0 राजेंद्र (थाना श्यामपुर)
का0 निर्मल सिंह, कानि0 प्रेमसिंह –(कोतवाली-ज्वालापुर)

CIU टीम-
SI रणजीत सिहं तोमर (CIU प्रभारी हरिद्वार)
HCP सुंदरलाल, का0 हरवीर रावत, का0 नरेन्द्र का0 विवेक, का0 मनोज, का0 उमेश, का0पदम, का0अजय, का0वसीम,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!