समाजसेवी डॉ.महेंद्र राणा साथियों सहित कांग्रेस में हुए शामिल, जानिए…

उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।

उत्तराखण्ड / देहरादून / हरिद्वार। उत्तराखण्ड के वरिष्ठ समाजसेवी एवं उत्तराखंड नवनिर्माण अभियान के संयोजक डॉ. महेंद्र राणा गुरुवार को देहरादून में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पार्टी प्रदेश कार्यालय देहरादून में उनके साथ-साथ भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के निवर्तमान बोर्ड सदस्य डॉ. चंद्रशेखर वर्मा, डॉ. कमल नयन डंगवाल, डॉ. अनुराग उनियाल, डॉ. पारस अग्रवाल, डॉ. सद्दाम हुसैन, डॉ. जहांगीर आलम, डॉ. मनु कुमार, दिगम्बर रावत, एडवोकेट नरेंद्र राणा, विनिश उनियाल, शाहिद अंसारी, धीरज राणा, राजीव चौहान, मलखित रौथान आदि को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। कांग्रेस के मनीष कर्णवाल प्रदेश प्रवक्ता, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय सदस्य अनिल भास्कर सहित राज्य के सभी कांग्रेस पदाधिकारियों ने पार्टी में शामिल होने पर डॉ. राणा एवं उनके साथियों का स्वागत किया ।

मीडिया से बात करते हुए डॉ. राणा ने कहा कि उत्तराखण्ड की वर्तमान भाजपा सरकार की कोरी घोषणाओं, जनभावनाओं के विपरीत लिए गये भू-क़ानून, देवस्थानम बोर्ड, पहाड़ी क्षेत्रों में विकास प्राधिकरण जैसे निर्णयों, लोकायुक्त नियुक्ति एवं प्रदेश के लाखों बेरोज़गार युवाओं के रोज़गार के प्रति उदासीनता से आहत होकर उन्होंने सक्रिय राजनीति में आकार उत्तराखण्ड के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया है ।
डॉ. राणा ने अपनी राजनैतिक पारी के लिए कांग्रेस को ही चुनने का कारण बताते हुए कहा कि प्रदेश की समस्याओं का समाधान करने में व्यावहारिक धरातल पर कांग्रेस पार्टी ही सक्षम है। उत्तराखण्ड कांग्रेस के वर्तमान नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल जैसे ज़मीन से जुड़े हुए नेता हैं जो उत्तराखण्ड की समस्याओं एवं यहाँ की जल-जंगल-ज़मीन संस्कृति को जड़ से समझते हैं तथा इनका व्यावहारिक समाधान करने में सक्षम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!