एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में जीआरपी हरिद्वार पुलिस ने मनाया सेवा पखवाड़ा…

हरिद्वार। थाना जीआरपी हरिद्वार द्वारा कप्तान तृप्ति भट्ट के कुशल नेतृत्व एवं अपर पुलिस अधीक्षक अरुणा भारती की मौजूदगी में रेलवे स्टेशन हरिद्वार “हॉल” में छनमन कैंप चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से सेवा पखवाड़ा के तहत शानदार कैंप आयोजित हुआ। कैंप के उपरांत मौजूद लोगों की भीड़ में हॉल में लगे स्टाल से जमकर खरीदारी भी की और लोकल बने हुए उत्पादों की सराहना की।
मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक अरुणा भारती द्वारा मंच से बोलते हुए महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत इस कैंप को बेहद सफल बताया गया। उनके द्वारा कहा गया कि अधिकतर घरों में पुरुष आर्थिकी का एक मजबूत स्तंभ होते हैं जिसमें महिलाएं भी अगर घर में रहते हुए कोई ऐसे कार्य करती हैं जिससे घर की आर्थिक स्थिति और मजबूत होती है तो उस घर का खुशहाल होना निश्चित है।
छनमन कैप चैरिटेबल ट्रस्ट रजि. की राष्ट्रीय अध्यक्ष व संयोजक डॉ. बबीता योगाचार्य द्वारा महिलाओं को मानसिक, शारीरिक व आर्थिक रूप से सशक्त करने हेतु इस प्रकार के शिविर को अति महत्वपूर्ण बताया।
शिविर में बड़ी संख्या में जीआरपी के समस्त थानों एवं पुलिस कार्यालय कर्मचारियों के साथ-साथ यात्रियों, कुली, वेंडर, मजदूरों, दैनिक अनियमित कामगारों व रेलवे कर्मचारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण शिविर में संयोजक डॉ. बबीता योगाचार्य एवं उनकी टीम द्वारा उपस्थित लोगों को निम्न विषयांकित प्रशिक्षण दिया गया–

▪️महिला सशक्तिकरण हेतू शिविर।
▪️आत्म रक्षा हेतू शिविर।
▪️महिला योग व ध्यान शिविर।
▪️विद्यार्थी संस्कार शिविर।

उपरोक्त टीम द्वारा आर्थिक रूप से सशक्त करने हेतु निम्न स्वरोजगार के बारे में उपस्थितगण को विस्तारपूर्वक बताते हुए प्रशिक्षित भी किया गया।

हाथ से बना हुआ उत्पाद…
पूजा-पाठ, कान्हा जी के कपड़े, प्रसाद (आयुर्वेड फलाहारी लड्डू), हवन सामाग्री, माता जी चुनरी, रूई बत्ती, जूट फैब्रिक, फाईबर लेडिज बैग, हैगिंग प्रोकेट, ऑफिस फाईल, फाईबर कैंप, बैग।

देशी गाय के गोबर से उत्पाद…
धूप-बत्ती, दिया, घूमनी दिया           गमले, पूजा टिक्की, मिट्टी के उत्पाद,

प्लास्टिक का विकल्प…
कुल्हड़, पायदान, कपडे के थैले, गिलास, गमले, घर की सजावट की चीजें, दिए।

प्रशिक्षकगण–
डाॅ. बबीता योगाचार्य, संयोजिका व राष्ट्रीय अध्यक्ष, नीरू कौशिक-प्रदेश उपाध्यक्ष, सविता सैनी-जिला सचिव।
(छनमन कैप चैरिटेबल ट्रस्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!