कालेश्वर महादेव मानव सेवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने गोविंदपुरी घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान…

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा बंदी के दौरान कई सामाजिक संगठन गंगा स्वच्छता के लिए आगे आ रहे हैं। यहां कालेश्वर महादेव मानव सेवा एक संगठन ने भी स्वच्छता अभियान चला रखा है। रविवार को संगठन के कार्यकर्ताओं ने गोविंदपुरी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने घाट और गंग नहर में पसरी गंदगी को हाथों से साफ कर कूड़ेदान में डाला। संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि गंगा स्वच्छता के लिए सभी को आगे आना चाहिए। साथ ही लोग गंगा घाटों और सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी ना फैलाएं इसके लिए भी जागरूकता बनी रहनी चाहिए।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उन्होंने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें। महात्‍मा गांधी के स्‍वच्‍छ भारत के स्‍वप्‍न को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया और इसके सफल कार्यान्वयन हेतु भारत के सभी नागरिकों से इस अभियान से जुड़ने की अपील की।

उसी अभियान को आगे बढ़ाने की श्रंखला में कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा हरिद्वार के रानीपुर मोड़ स्थित गोविन्द घाट पर स्वछता अभियान चलाया गया। ट्रस्ट की संस्थापक वैशाली शर्मा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वछता भारत का संकल्प लिया है। स्वच्छ भारत अभियान उद्देश्य केवल आसपास की सफाई करना ही नहीं है अपितु नागरिकों की सहभागिता से अधिक-से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना है। प्रधानमंत्री मोदी के अभियान को आगे बढ़ाने के लिए कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट की और से एक छोटी सी पहल की गई।

इस दौरान सफाई अभियान में वैशाली शर्मा, नीरज सिरोही, लक्ष्मी शर्मा, अनिल कुमार पाल, शालू शर्मा, अशोक, मोहन, अर्जुन पाल, शेफाली अरोड़ा, आरुष खत्री, आशा रानी, खुशबू, वीरेंद्र, पूजा पाल, बालक राम, अभिषेक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!