जेल परिसर में निकली राम बारात में बंदी रक्षक और कैदियों ने किया जमकर डांस, देखें वीडियो…
हरिद्वार। जिला कारागार में चल रही रामलीला के दौरान खास नजारा देखने को मिला। रामलीला में निकाली गई राम बारात में कैदियों के साथ-साथ बंदी रक्षक भी जमकर थिरके। जेल परिसर में निकली बारात में बैंड की धुन बजी तो कैदियों ने खूब डांस किया। कैदियों को मस्ती में डांस करते देख वर्दी वाले बंदी रक्षक भी रामजी की बारात में डांस करने के लिए कूद पड़े और ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरके। दरअसल जेल के बंदी रक्षक भी जेल परिसर में ही रहते हैं। जेल के नकारात्मक माहौल मैं जैसे ही ढोल-नगाड़े बजने शुरू हुए तो वे भी खुद को डांस करने से रोक नहीं सके।