प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर स्वच्छता की ओर बढ़ रहा है देश -संजय चोपड़ा।

हरिद्वार। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर महा स्वच्छता मिशन को सफल बनाने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए पूर्व मंडी अध्यक्ष व भाजपा वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा के संयोजन में अलकनंदा घाट, प्रथम न्यू स्मार्ट वेडिंग जोन रोड़ी बेलवाला महिला पिक वेडिंग जोन, विष्णु घाट पुल, बिरला घाट, पतदीप पार्किंग, जटवाड़ा पुल वेंडिंग जोन, सेक्टर -02 बैरियर, भगत सिंह चौक प्रस्तावित वेंडिंग जोन, बस स्टैंड, बिरला चौक आदि इत्यादि क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ महास्वच्छता अभियान में सफाई अभियान चला कर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में नगर निगम प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया।

इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए देशवासी संकल्पित होकर भारत देश को स्वच्छता और बढ़ाने के लिए एकजुट दिखाई दे रहे हैं उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान प्रत्येक महीने की किसी तिथि पर देश में चलाया जाता रहना चाहिए क्योंकि दुनिया में स्वच्छता को लेकर भारत की एक नई पहचान बने। संजय चोपड़ा ने यह भी कहा कि जिस प्रकार से अन्य दिवस मनाए जाते हैं उसी की तर्ज पर देश में झाड़ू सफाई दिवस मनाए जाने की परंपरा भी कायम की जानी चाहिए ताकि आम जनता को स्वच्छता के प्रति अपनी दिनचर्या में स्वच्छता का ध्यान रहे।

नगर निगम की ओर से आनन्द सिंह मिश्रवाण सहायक अभियंता सामाजिक कार्यकर्ताओं मे राजकुमार एंथोनी, पंडित कमल शर्मा, नंदकिशोर गोस्वामी, मुन्नालाल, मोहनलाल, हेमंत कुमार, नीरज कश्यप, तस्लीम अहमद, आजम अंसारी, रणवीर सिंह, विजेंद्र चौधरी, कामिल अंसारी, श्रीमती पूनम माखन, नम्रता सरकार, सुनीता चौहान, मंजू पाल, सीमा देवी, कामिनी मिश्रा, पार्वती देवी, सुमन गुप्ता, पुष्पा दास, सुमित्रा देवी, संगीता देवी, दिशा चौहान, प्रभा देवी, पूनम, भूपेंद्र राजपूत, योगेंद्र सिंह, ओम प्रकाश कालियान, लाल चंद गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!