रूस यूक्रेन युद्ध पर निरंजनी पीठाधीश्वर कैलाशानंद गिरी का संदेश, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शनिवार को धर्मनगरी हरिद्वार में श्री निरंजनी पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि महाराज ने रूस और यूक्रेन के युद्ध को लेकर कहा कि यूक्रेन और रूस के युद्ध पर विराम लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस युद्ध से करोड़ों-अरबों के नुकसान के साथ भारी जनहानि भी हुई है, उन्होंने कहा कि युद्ध वैचारिक होना चाहिए-व्यवहारिक होना चाहिए-शास्त्रीय होना चाहिए, युद्ध शस्त्र का नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा एक संत के समान स्वभाव रखना चाहिए क्योंकि संत कभी उग्र नहीं होते हमेशा सरल प्रवृत्ति के होते हैं। उन्होंने कहा कि मैं मां भगवती और महादेव से प्रार्थना करूंगा कि दोनों देशों के बीच शांति व्यवस्था बने, शांति वार्ता हो और इस युद्ध पर विराम लगे। उन्होंने देशवासियों से भी अपील करते हुए कहा कि आज से मां के पावन नवरात्रि शुरू हो रहे हैं सभी देशवासी मिलकर मां भगवती से प्रार्थना करें कि इन दोनों देश के बीच का विवाद जल्द खत्म हो जाए।