हाईवे पर कावड़िए की चलती बाइक बनी आग का गोला, देखें वीडियो
हरिद्वार में पतंजलि से आगे क्रिस्टल वर्ल्ड के पास एक भोले की मोटरसाइकिल में मेन हाईवे पर आग लग गई , जिससे यातायात बाधित और आम जन में भय हो गया था, जिसको थाना बहादराबाद के चौकी शान्तरशाह की रात्रि चेतक में तैनात कांस्टेबल विपिन सकलानी और कानस्टेबल सौरव द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए निकट स्थित पेट्रोल पंप से फायर एक्सटिंग्विशर लाकर तत्काल आग को बुझाया और एक बड़ी घटना होने से बचाया । मोटरसाइकिल रोड किनारे हटाकर यातायात को सुचारू रूप से चलाया