आगामी लोकसभा एवं नगर निगम चुनावों के मद्देनजर कांग्रेसियों ने की बैठक, बनाई रणनीति, जानिए…

हरिद्वार। आगामी लोकसभा व नगर निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए आर्य नगर ब्लॉक में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक रानीपुर मोड़ स्थित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अश्वनी कौशिक अध्यक्ष सेवादल के कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती विमला पांडेय ने की।

बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज सैनी ने कहा कि आगामी चुनावों को देखते हुए संगठन को धरातल पर मजबूत करने के साथ-साथ कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता को आगामी चुनाव हेतु सोशल मीडिया पर कांग्रेस की रीतियों व नीतियों का प्रचार प्रसार कर भाजपा के झूठ को बेनकाब करना है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने प्रचार माध्यमों से देश में झूठ फैलती है, जिसका हमें सोशल मीडिया पर मुहतोड़ जवाब देना होगा। समय आ गया है कि देश व संविधान को बचाने के लिए अब मोदी सरकार को उखड़ना होगा।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि हमें एक होकर कांग्रेस व राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करना है। बैठक में कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष अश्वनी कौशिक ने कहा कि आगामी दिनों में बड़े स्तर पर सेवादल का एक कार्यक्रम किया जाएगा, जिसमें कांग्रेस के इतिहास और देश के प्रति कांग्रेस के योगदान को अवगत कराया जाएगा।
बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज जाटव व बृज मोहन बड़थ्वाल ने कहा है कि हमें जल्द से जल्द वार्ड कमेटियां गठित कर संगठन को मजबूत बनाना है।
युवा नेता समर्थ अग्रवाल ने कहा कि हमें सभी पुराने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भी जोड़कर संगठन को मजबूत करना है। बैठक की अध्यक्षता कर रही विमला पांडेय ने कहा कि नेता वही है जो जमीनी हो, चापलूसी करने वाले नेता नहीं होते हैं। संगठन की मजबूती के लिए मैं हर उस कांग्रेसी के साथ खड़ी हूं, जो कांग्रेस को मजबूत कर रहे हैं। बैठक में दिनेश पांडेय ने कहा कि इस प्रकार की बैठक हर वार्ड में हर सप्ताह करनी चाहिए।
बैठक के अंत में आर्यनगर ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने बैठक में उपस्थित सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि आगामी बैठक में सभी सदस्य अपने अपने वार्डों से 11 पुरुष और 11 सक्रिय महिलाओं की सूची अवश्य साथ लाएं, जिससे संगठन की आगामी रूपरेखा तैयार की जा सके।
बैठक में त्रिपाल शर्मा, विवेक भूषण, विक्की, सौरभ, रतन सिंह, वीरेंद्र भारद्वाज, नीतू बिष्ट, महेंद्र गुप्ता, एससी/ एसटी के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, अश्वनी कौशिक, दिव्यांश शर्मा, छोटू आदि ने भी अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!