मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज हरिद्वार में महत्वपूर्ण दौरा, जानिए कार्यक्रम…

हरिद्वार। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर हरिद्वार में दैनिक जागरण श्रीरामोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर करेंगे। 15 जनवरी को (उत्तराखंड) से आरंभ होकर 19 जनवरी को सरयू (अयोध्या) पहुंचने वाली श्रीराम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा गंगा जल कलश यात्रा की अगुवाई अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज करेंगे। हरकी पैड़ी से सोमवार को पीएसी बैंड की रामधुन के बीच कलश यात्रा अयोध्या के लिए रवाना होगी। हरकी पैड़ी और नगर भ्रमण के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेगा।

हरिद्वार प्रभारी अनुप सिंह ने बताया कि दैनिक जागरण की ओर से “सबके राम” थीम पर पूरे देश में रामोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं। धर्मनगरी हरिद्वार में इसका शुभारंभ श्रीराम विग्रह प्राण प्रतिष्ठा गंगाजल कलश यात्रा से होगा। सोमवार की दोपहर दो बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचकर ब्रह्मकुंड हरकी पैड़ी से यात्रा का शंखनाद करेंगे। श्रीमहंत रविंद्र पुरी की अगुवाई में हरिद्वार से अयोध्या जाने वाले क्लश में गंगोत्री से, यमुनोत्री से और सरयू के उद्गम स्थल बागेश्वर से जल एकत्र किया गया है। कलश यात्रा में पीएसी बैंड की टीम रामधुन बजाएगी इसके बाद गंगाजल कलश यात्रा हरिद्वार नगर भ्रमण कर मां मनसा देवी चरण पादुका मंदिर परिसर पहुंचेगी और प्रथम पड़ाव के रूप में यात्रा पहले दिन यहीं पर विश्राम करेगी। ले दिन मंदिर परिसर में दैनिक जागरण की ओर से स्वरांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्थानीय कलाकार रामभजन व गीत की प्रस्तुति देंगे। इसके बाद गंगाजल कलश यात्रा अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी की नेतृत्व में दोपहर 12 बजे श्रीअयोध्या धाम के लिए रवाना होगी। इस दिन कलश यात्रा हरिद्वार से प्रस्‍थान कर बिजनौर, नगीना, धामपुर होते हुए मुरादाबाद उप्र पहुंचेगी और वहीं रात्रि विश्राम करेगी। अगले दिन यात्रा मुरादाबाद नगर भ्रमण करके रामपुर होते हुए बरेली पहुंचेगी, यहां यात्रु रात्रि विश्राम करेगी। अगले दिन 18 जनवरी को बरेली से यात्रा लखनऊ के लिए रवाना होगी। बरेली में भी नगर भ्रमण करेगी। 18 जनवरी को यात्रा लखनऊ में विश्राम करेगी। 19 जनवरी को सुबह लखनऊ में नगर भ्रमण करते हुए यात्रा 19 जनवरी को श्रीअयोध्या धाम पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!