जीआरपी व एटीएस पुलिस जवानों ने धूमधाम से मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस…

हरिद्वार। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जहां एक तरफ पूरे विश्व एवं देशभर में योग को अपनाया जा रहा है तो वहीं जीआरपी पुलिस भी इस मामले में पीछे नहीं है।
शनिवार को जीआरपी पुलिस लाइन परिसर में जीआरपी एवं एटीएस के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सुबह-सुबह मंद-मंद बह रही ठंडी हवा के बीच पूरे मनोयोग से योगाभ्यास किया गया।
पुलिस कप्तान तृप्ति भट्ट की प्रेरणा से पुलिस जवानों में उत्साह के संचार हेतु सीओ जीआरपी स्वप्निल मुयाल द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया।
बहादराबाद निवासी प्रसिद्ध योगाचार्य तुशांत आर्या के निर्देशन में पुलिस जवानों द्वारा न सिर्फ पूरे मनोयोग से योगाभ्यास किया गया बल्कि प्रत्येक आसन (योग) के हमारे जीवन में क्या-क्या फायदे हैं उनके बारे में भी विस्तार से जाना व समझा।
आचार्य तुशांत आर्या द्वारा शुरुआत में गर्दन, कमर, घुटने, कंधों के जोड़ इत्यादि के आसन कराते हुए शुरुआती वार्म-अप कराया तत्पश्चात कई सारे योगासन जैसे वज्रासन, पश्चिम तानासन, उष्ट्रासन, ताड़ासन, मकरासन, पवनमुक्तासन, चकरासन, शवासन, अनुलोम-विलोम, कपालभांति, भ्रामरी आदि को कराते हुए हमारे व्यस्त जीवन में भी इन आसनों से होने वाले फ़ायदों के बारे में विस्तार से बताया। जिसको सुनकर आह्लादित हुए जवानों द्वारा कहा गया “अब रोज करेंगे योगाभ्यास।”

इस अवसर पर सीओ जीआरपी स्वप्निल मुयाल द्वारा बताया गया की योग से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है अपितु व्यस्त जीवन के बीच भी यह मानसिक एकाग्रता और आत्म संयम का भी आधार है।
अंत में सीओ स्वप्निल मुयाल द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट के बीच योगाचार्य तुशांत आर्या को स्मृति चिन्ह भेंट कर तत्पश्चात सूक्ष्म जलपान कराकर सुनहरी यादों के साथ विदा किया।
योग शिविर में थानाध्यक्ष हरिद्वार अनुज सिंह, थानाध्यक्ष लक्सर संजय शर्मा, आरआई नरेंद्र कुमार, प्रभारी स्टेनो पूरन सिंह समस्त शाखा प्रभारी, पुलिस कार्यालय व लाईन एवं थाना कार्मिको व एटीएस पुलिस जवानों द्वारा उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!