सर्दियों में रोज खाए काजू ,होंगे ये फायदे,जानिए

हरिद्वार। कनखल के प्रसिद्ध वैद्य दीपक कुमार के अनुसार सर्दियों के मौसम में काजू का सेवन करने से आपके शरीर को बहुत ज्यादा लाभ होगा और आप रोगों से दूर रहेंगे उन्होंने बताया कि स्वाद और सेहत बनाने मे वाकई काजू का कोई जोड़ नहीं है !
काजू यदि रोज खाया जाए तो इसके अनेक फायदे हैं !
थोड़े से काजू खाने से न सिर्फ शरीर को ऊर्जा मिलती है – बल्कि कई बीमारियां भी दूर होती है !

काजू खाने से होने वाले कुछ फायदेे ….!

थकान दूर करता है :
काजू को ऊर्जा का एक अच्छा स्रोत माना जाता है !
इसका कोई कुप्रभाव नहीं होता ~ ये अलग बात है कि इसे कम मात्रा में खाना चाहिए !
कई बार आप बिना किसी परिश्रम के थकान महसूस करते हैं !
आपका मूड भी अपसेट हो रहा होता है – ऐसे में दो – तीन काजू चबा लें !
इससे थकान तत्काल दूर हो जाएगी !

सेहतमंद व खूबसूरत बनाता है :
काजू में प्रोटीन अधिक मात्रा में होता है – इसलिए इसे खाने से बाल और त्वचा स्वस्थ और सुंदर हो जाती है !
ये सच है कि काजू बहुत महंगा होता है – लेकिन सौ दवाइयां खाने से अच्छा है कि आप काजू खाएं !

कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में लाजवाब :
काजू कोलेस्ट्रॉल को भी नियंत्रित रखता है !
इसमें प्रोटीन अधिक होता है – यह जल्दी पच जाता है !
गुर्दे को ताकत देता है !
काजू में आयरन अधिक होता है !

  • जिन लोगों को खून की कमी हो – उन्हें इसका नियमित सेवन करना चाहिए !
    काजू पाचन शक्ति बढ़ाता है – इससे भूख ज्यादा लगती है !
    आंतों में भरी गैस बाहर निकलती है !

स्किन के लिए है वरदान :
काजू को पानी में भिगोकर पीसकर इसका उपयोग मसाज के लिए करने पर रंगत निखरने लगती है !
काजू तैलीय – शुष्क आदि हर प्रकार की त्वचा के लिए लाभप्रद होता है !

  • यदि आपकी त्वचा तैलीय है तो आप काजू को रातभर दूध में भिगो दें !
    सुबह महीन पीसकर उसमें मुल्तानी मिट्टी – नींबू या दही की थोड़ी मात्रा मिलाकर चेहरे पर लगाएं ~ त्वचा धीरे – धीरे सामान्य होने लगेगी !

दिमाग को धारदार बनाता है :
काजू में एक प्रकार का तेल होता है – जो विटामिन – बी का खजाना है !
इसी वजह से इसे तत्काल शक्तिदायक खाद्य पदार्थ माना गया है !
वैसे – बादाम में भी विटामिन – बी और फोलिक एसिड होता है !

  • भूखे पेट काजू खाकर शहद खाने से स्मरण शक्ति जल्दी बढ़ती है !
  • काजू खाने से यूरिक एसिड नहीं बनता !
  • काजू का तेल सफेद दागों पर लगाने से धीरे – धीरे सफेद दाग मिट जाते हैं !
  • इससे ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है !

हड्डियों को मजबूत बनाता है :
काजू में प्रोटीन अधिक होता है – जो हड्डियों को मजबूत बनाता है !
काजू मसूड़ों और दांतों को स्वस्थ रखता है !
काजू में मोनो सैचुरेटड फैट होता है – जो दिल को स्वस्थ रखता है और दिल की बीमारियों के खतरे को कम करता है !

काजू में एंटी ऑक्सीडेंट भी होते हैं – जो कैंसर से बचाव करते हैं !
काजू शरीर का वजन भी संतुलित रखता है !

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे


Dr. (Vaid) Deepak Kumar
Adarsh Ayurvedic Pharmacy
Daksh mandir marg
Kankhal Hardwar [email protected]
9897902760

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!