कर्नल कोठियाल ने लिया आचार्य कैलाशानंद गिरी से आशीर्वाद…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। उत्तराखंड प्रदेश में आप पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री के घोषित प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने दक्षिण कालीपीठ मंदिर पहुंचकर मंदिर में पूजा-अर्चना की और पीठाधीश्वर आचार्य कैलाशानंद गिरी से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। आचार्य कैलाशानंद गिरी ने शॉल, रुद्राक्ष की माला और नारियल देकर उनका स्वागत कर आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि उन्होंने फौज में नौकरी की है वह पॉलिटिशियन तो बन नहीं सकते पर जब उन्होंने बाबा केदारनाथ धाम में काम किया तो उन्हें जरूर लगा कि बाबा ने हमसे वह काम करवाएं जो सबसे ज्यादा मुश्किल थे, अब मैं उत्तराखंड नव निर्माण की थीम पर काम करना चाहता हूं इसके लिए मैं स्वामी कैलाशानंद गिरी से आशीर्वाद लेने यहां आया हूं और उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया है।
निरंजनी अखाड़े के आचार्य स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि कर्नल अजय कोठियाल आज मां काली के दर्शन करने आए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि और वीरों की भूमि है उन्होंने केदारनाथ में जो काम किए हैं महादेव ने उन्हें आशीर्वाद दिया है और उनके कामों को स्वीकार किया है। कर्नल कोठियाल धार्मिक और कर्मठ व्यक्ति हैं उन्हें सब का आशीर्वाद मिल रहा है। आज वह यहां पर आए हैं मां काली और मेरा आशीर्वाद भी उनके साथ है।