ग्रामीण महिलाओं के लिए ब्यूटीशियन सेमिनार का आयोजन , जानिए।

हरिद्वार/तुषार गुप्ता

रॉयल स्टार ब्यूटी प्रोडक्ट्स द्वारा रायवाला जिला देहरादून पाल्मस रिजॉर्ट में मंगलवार को मेकअप सेमिनार का आयोजन किया गया।जिसमे कंपनी का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को ब्यूटीशियन की नई तकनीकें बताना और शिक्षा था। इसका संचालन मेकओवर मेकअप स्टूडियो अकादमी की संचालक कविता वर्मा द्वारा किया गया ।जिसमे उन्होंने अपना हुनर देखते हुए युवाओं को जीवित उदाहरण देकर अलग–अलग मेकअप करके उनकी विशेषता बताई। सेमिनार में स्क्रीन ट्रीटमेंट, हेयर कंटिंग, हेयर स्प्रा, दुल्हन मेकिंग, एचडी मेकअप, थ्रीडी, एयर ब्रर्श, प्रोफेशनल मेकअप के गुर इंटरनेशनल मेकअप कविता वर्मा ने सिखाया। मेकओवर मेकअप स्टूडियो अकादमी की संचालक कविता वर्मा ने बताया सेमिनार में देहरादून के अलावा दूसरे जिलों से भी ब्यूटीशियन महिलाएं शामिल हुई है। इनमें कुछ ब्यूटीशियन ग्रामीण इलाकों की है। अब वे भी इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट की तरह अपने क्षेत्र में सेवा दे सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!