मैक्स लाइफ इंश्योरेंस एवं हकदर्शक एंपावरमेंट सलूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा वित्तीय साक्षरता व बीमा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान
हरिद्वार जिले में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस एवं हकदर्शक एंपावरमेंट सलूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा वित्तीय साक्षरता व बीमा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सरकारी बीमा जीवन ज्योति व सुरक्षा बीमा व अन्य सरकारी लाभकारी योजनाओं जागरूकता हेतु कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत आज
ग्राम भगतोवली ब्लॉक नारसन में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस प्रोजेक्ट हकदर्शक की ओर से कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें लोगों को वित्तीय साक्षरता और बीमा जागरूकता के बारे में समझाया गया और सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया । जिसमें गाँव के पूर्व प्रधान नीरज कुमार , दिशा सामाजिक संगठन से करण व गांव के सम्मानित लोग शामिल हुए । इस अवसर पर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया इनमें मुख्यत: बैंक खाता खोला गया ,पैन कार्ड , अटल पेंशन योजना,जन्म प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास और आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड का लाभ ग्रामीणों को दिया । जिसमें महिलाएं और पुरुष नौजवान साथियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पूर्व ग्राम प्रधान नीरज कुमार द्वारा पेंशन योजनाओं पर ग्रामीणों को बताया गया व आवेदन भी कराया गया ।
इस कार्यक्रम के तहत राजीव रंजन (उत्तराखंड स्टेट मैनेजर )व पोपिन कुमार (डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर) ने बताया यह कार्यक्रम हरिद्वार जिले के लक्सर, खानपुर ,भगवानपुर बहादराबाद ,व, नारसन ब्लॉक में चलाया जा रहा है । इस प्रकार के जन जागरूकता शिविर इन ब्लॉक के हर ग्राम पंचायत में लगाए जाएंगे और लोगों को इस प्रकार से ही अधिक से अधिक ग्रामीणों तक सरकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ पहुंचाया जाएगा ।
जिसमें हकदर्शक कंपनी की ओर से (हकदर्शिका ) प्रीति धारिया, अनीता धारिया, रेनू रानी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रेनू शर्मा व पूजा नागपाल मौजूद रहें