महंत रविंद्रपुरी महाराज के नेतृत्व में होगी अखाड़ा परिषद मजबूत -गणेश जोशी।

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा में पहुंचकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अखाड़े के सचिव और मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज को अखाड़ा परिषद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दी और उनका शॉल और माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज के अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से संत समाज और एकजुट और मजबूत होगा तथा भारतीय संस्कृति के संवर्धन और संरक्षण में काम करेगा, उन्होंने कहा कि कोरोना काल में श्रीमहंत रवींद्रपुरी महाराज ने मानवता की महान मिसाल पेश करते हुए जिस तरह से जरूरतमंद लोगों को आर्थिक और खाद्यान्न रूप में मदद की वह अनुकरणीय है। जोशी ने कहा कि हरिद्वार में साधु-संत बहुत हैं परंतु जो राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य श्रीमहंत रवींद्रपुरी महाराज ने निभाया वह अविस्मरणीय अनुकरणीय है, उन्होंने कहा कि श्रीमहंत रवींद्रपुरी महाराज का जीवन राष्ट्र और समाज को समर्पित है उनके जैसे योग्य व्यक्ति के अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से साधु-संतों का मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिस तरह से पिछले दिनों कुमाऊं और गढ़वाल के क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा के समय में जिस निष्ठा और लगन से काम किया और लोगों की मदद की वह प्रशंसनीय है उनका कार्यकाल बेहद प्रभावशाली है और वे समाज के प्रति समर्पित हैं और 2022 में धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनेगी और 2024 में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ का दौरा करके भारतीय धर्म और संस्कृति के प्रति अपनी अनूठी आस्था और पहचान बनाई है और उत्तराखंड के विकास के लिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं


इस अवसर पर श्री महंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से बेहद लगाव है और उन्होंने केदारनाथ का आध्यात्मिक भ्रमण कर उत्तराखंड को एक नई पहचान दी है और उत्तराखंड को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में उन्होंने पहचान प्रतिष्ठित की है श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में तथा 2024 में दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राष्ट्र और प्रदेश की जनता के लिए समर्पित भाव से काम कर रहे हैं और भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हैं इनके नेतृत्व में पूरा देश भाजपामय हो जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व मेयर मनोज गर्ग समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सबसे पहले हरिद्वार में पहुंचकर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज के दर्शन किए और उनसे आशीर्वाद लिया और उन्हें अंग वस्त्र माला भेंट की जोशी ने आचार्यश्री से प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौड़ के बारे में चर्चा की आचार्य श्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने केदारनाथ मंदिर परिसर का जीर्णोद्धार कर और वहां आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापित कर एक ऐतिहासिक कार्य किया है जो सनातन धर्म को और अधिक मजबूत करेगा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय संस्कृति के संवर्धन और संरक्षण में लगे हुए हैं
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जगतगुरु आश्रम कनखल में पहुंचकर शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वराश्रम महाराज से भेंट की व्यवस्था और पुष्प माला भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। शंकराचार्य ने गणेश जोशी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की पुष्कर सिंह धामी सरकार जनआकांक्षाओं को पूरा करने का काम कर रही है, उन्होंने प्रधानमंत्री के केदारनाथ के आध्यात्मिक दौरे को ऐतिहासिक बताया। गणेश जोशी ने सभी संतो का आभार प्रकट करते हुए उनसे आशीर्वाद लिया। इसके बाद गणेश जोशी हरिद्वार के जिला मुख्यालय रोशनाबाद में सिडकुल की एक फैक्ट्री में लगी आग से हुए नुकसान का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!