आईएमए हरिद्वार ने मनाया राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस…

हरिद्वार। डॉ.बी.सी. रॉय, भारत रत्न, के सम्मान में 01 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है। आईएमए हरिद्वार ने इस उपलक्ष में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. विकास दीक्षित ने कहा कि डॉ.बी.सी. रॉय का जीवन सम्पूर्ण मानव जाति के लिए एक प्रेरणास्रोत है। डॉ. आर.के. सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। डॉ. प्रवीन जिंदल उपाध्यक्ष उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल और डॉ. अनुज सिंगल अध्यक्ष एथिक्स कमिटी उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ. आर.के. सिंघल, डॉ. संजय शाह, डॉ. मनोज सिंह को चिकित्सा क्षेत्र में उनकी सेवा व विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। प्रतिभाशाली छात्र कुमारी हिमान्या वशिष्ठ (सुपुत्री डॉ. आलोक व डॉ. सोनाली वशिष्ठ) ने बारहवीं परीक्षा में 98.8% अंक पाकर सर्वोत्तम प्रदर्शन किया है। कार्यक्रम में हिमान्या को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. आर. के. सिंह ने कहा कि चिकित्सक सेवा भावना से समाज के लिए कार्य कर रहे है व आईएमए हरिद्वार का पूर्ण समर्थन उन्हें प्राप्त हो रहा है। आईएमए के वरिष्ठ सदस्य डॉ. विपिन मेहरा ने चिकित्सकों की समस्याओं व उनके निवारण के बारे में बताया। आईएमए अध्यक्ष डॉ. विकास दीक्षित ने बताया कि हरिद्वार शाखा को सर्वोत्तम शाखा व उनको द्वितीय श्रेष्ठ अध्यक्ष का सम्मान प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि ये सम्मान उनकी पूरी टीम की मेहनत व सभी सदस्यों के सहयोग का परिणाम है। कार्यक्रम का संचालन सचिव डॉ. विमल कुमार व कोषाध्यक्ष डॉ. अश्विनी चौहान ने ने किया। कार्यक्रम में डॉ. कैलाश पांडे, डॉ. एन.के. अग्रवाल, डॉ. नीता मेहरा, डॉ. यतींद्र व डॉक्टर नीता नागयान, डॉ. बी.के. एंडले, डॉ. पी. के मालशे, डॉ. सुशील व डॉ. विनीता कुमार, डॉ. मुकेश व डॉ. अंजली मिश्रा, डॉ. जसप्रीत सिंह व डॉ. मनप्रीत कौर, डॉ. एस. के मिश्रा, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. अन्नू लूथरा, डॉ. रविन्द्र व डॉ. अलका गोयल, डॉ. अंजुल श्रीमाली, डॉ. विजय वर्मा, डॉ. प्रकाश बेंजवाल, डॉ. राहुल आहर व नेहा शर्मा, डॉ. गरिमा सिंह, डॉ. सुमंतु विरमानी उपस्थित रहे।