एडिशनल सीएमओ और ड्रग इंस्पेक्टर ने क्लिनिक किया सील, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। मंगलवार को ड्रग इंस्पेक्टर हरिद्वार अनिता भारती ने हरिद्वार के औरंगाबाद क्षेत्र में एक क्लिनिक को सीज करने की कार्यवाही की। कार्यवाही को लेकर क्षेत्र के क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही ड्रग इंस्पेक्टर ने इसी क्षेत्र में क्लीनिकों और मेडिकल स्टोरों के लिये एक अभियान चलाया था और इस क्लिनिक पर मौजूद व्यक्ति को क्लिनिक के वैध दस्तावेज दिखाने को कहा था, परंतु दस्तावेज ना दिखाने पर ड्रग इंस्पेक्टर ने क्लीनिक पर ताला जड़ दिया था और संबंधित विभाग में क्लिनिक से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा था, लेकिन क्लिनिक संचालक ने दबंगई दिखाते हुये ताला तोड़ कर फिर से क्लीनिक संचालित कर लिया था। इस पूरे मामले पर ड्रग इंस्पेक्टर ने हरिद्वार सीएमओ को जानकारी दी, जिसके बाद सीएमओके निर्देश पर एडिशनल सीएमओ पंकज जैन और ड्रग इंस्पेक्टर ने संयुक्त रूप से मौके पर पहुँच छापेमारी कर क्लिनिक को सीज़ कर दिया।

अधिकारियों का कहना है कि इस क्लीनिक में पैथलॉजी लेब भी संचालित हो रही है जिसके मानक पूरी भी पूरी तरह से वैध नही लग रहे हैं, इस पर भी जाँच कर कार्यवाही की जायेगी, साथ ही ड्रग इंस्पेक्टर ने अन्य क्लिनिक संचालकों व मेडिकल संचालकों को भी हिदायत देकर कहा कि जनता की सेहत से खिलवाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नही किया जायेगा और इसलिये दवाइयों का सही तरीके से रख-रखाव रखें, किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरते, दवा को सही स्टोरेज़ ना मिलने से उसका असर तो कम होगा ही साथ ही यदि दवाई की वैधता समाप्त हो जाये तो उसका गलत रिएक्शन भी सामने आ सकता है इसलिये दवाइयों को रखते समय मेडिकल स्टोर संचालकों को सावधानियां बरतनी चाहिये। उन्होंने दवा उपभोगताओं से भी कहा कि उचित मेडिकल स्टोरों से ही दवा खरीदे और कुशल चिकित्सकों से ही परामर्श लें और अपना उपचार कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!