आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी के 75 साल। कल सुभारती चैनल पर होगा प्रसारण, प्रोमो जारी। देखें प्रोमो…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। शुक्रवार 31 दिसंबर को दिन में 02:00 से 05:00 बजे तक सुभारती चैनल पर आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हुए भव्य समारोह का प्रसारण किया जाएगा। आप टाटा स्काई के 1082 और एयरटेल के 698 नंबर पर सुभारती चैनल पर कल यह प्रोग्राम देख सकते हैं। प्रोग्राम का प्रोमो जारी हो गया है प्रोमो ही इतना आकर्षित करने वाला है तो प्रोग्राम कैसा होगा। इसका अंदाजा आप प्रोमो देखकर ही लगा सकते हैं ।

बता दें कि हरिद्वार के कनखल में वैद्यराज स्वर्गीय लल्लू जी द्वारा 1947 में स्थापित की गई थी। अब आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी के 75 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। वर्तमान में फार्मेसी को ऊंचाइयों तक ले जा रहे उनके पौत्र प्रसिद्ध वैद्य दीपक कुमार के सुभारती चैनल पर प्रसारित होने वाले आरोग्य एपिसोड के भी 100 एपिसोड पूरे होने पर 26 दिसंबर को हाईवे किनारे एक होटल में “सेवा का अमृत महोत्सव” आयोजित किया गया था।

महोत्सव में देश-विदेश से अतिथि पहुंचे थे, साधु-संतों ने भी कार्यक्रम में आशीर्वाद दिया था। इसके अलावा कई ऐसे मरीज भी पहुंचे थे जो गंभीर बीमारियों के चलते एलोपैथ चिकित्सा से ठीक नहीं हो पाए थे, उनको दीपक वैद्य ने आयुर्वेद से स्वस्थ किया था। उन्होंने कार्यक्रम में अपने अनुभवों को सबके साथ साझा किया था।

महोत्सव में रिहान बना था आकर्षण का केंद्र…

जन्म से ही गंभीर बीमारी से ग्रस्त हिमाचल प्रदेश के चंबा का रहने वाला 05 वर्षीय रिहान भी कार्यक्रम में आकर्षण केंद्र बना हुआ था। रिहान का इलाज दीपक वैद्य ने किया था, उस दिन रिहान का जन्मदिन होने के चलते कार्यक्रम में ही उनके परिवार के साथ दीपक वैद्य ने केक काटकर रिहान का जन्मदिन सेलिब्रेट किया था।

इस मौके पर कार्यक्रम में पहुंच कर तमाम लोगों ने दीपक वैद्य का सम्मान और अभिनंदन किया था।

सेवा का अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिए दिन-रात एक करके मेहनत करने वाली वैद्य दीपक कुमार की सहयोगी मीनू ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कार्यक्रम में ज्यादा लोगों को इनवाइट नहीं कर पाए थे। हमारी फार्मेसी से जुड़े हमारे परिवार के लोग जो उस दिन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए थे, वे सब सुभारती पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम को देखकर फार्मेसी के 75 वर्ष पूर्ण होने के इस सेवा का अमृत महोत्सव का हिस्सा बन सकते हैं। इस पूरे प्रोग्राम को आप कल 31 दिसंबर दिन शुक्रवार को दोपहर बाद 02:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक सुभारती चैनल पर देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!