शिवलोक होली मिलन समिति ने हर्षोल्लास से मनाई होली, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। शिवलोक होली मिलन समिति ने अपनी संस्कृति के अनुरूप होली मिलन कार्यक्रम करते हुए अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं हास्य कविता का आयोजन शिवलोक फेज -03 पार्क में किया। कार्यक्रम में सभी शिवलोक निवासी सपरिवार उपस्थित रहे साथ ही होली के गीत गाकर फूलों से होली खेली
कार्यक्रम की शुरुआत समिति के अध्यक्ष दुर्गेश खन्ना एवं सचिव मुनीष गर्ग एवं समस्त सदस्यों ने दीप प्रज्वलन के साथ की।

कार्यक्रम में सूचना आयोग सचिव अरविंद पांडे एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात राकेश रावत अपने परिवार के साथ उपस्थित रहे। उनकी गरिमामई उपस्थिति में सभी शिवलोक निवासियों ने होली के चटपटे व्यंजनों का भी रसास्वादन किया और बाद में सह भोज में सम्मिलित हुए। सचिव मुनीष गर्ग ने बताया कि शिवलोकवासियों के अपने बच्चों की प्रतिभाओं को दिखाने का यह अनुपम मौका है होली उत्सव।
समिति के सदस्य महेश शर्मा ने बतलाया कि शिवलोक होली मिलन समिति एक ऐसा मंच है जहां सभी सपरिवार इकट्ठे हो फूलों की होली खेलते हैं और अपने ही साथियों के बच्चों को स्टेज पर परफॉर्म करते देखकर हर्षित होते हैं। इसी क्रम में होली का महोत्सव आज धूमधाम से मनाया गया।

बालिका अपूर्व, एंजेल, सहज बजाज, आद्विक चौहान, खुशी शर्मा और परी की नृत्य प्रस्तुतियों को सबने सराहा।

जीवन को एक उत्सव की तरह जीने का अधिकार दे रही है यह शिवलोक होली मिलन समिति जो अनेकों वर्षों से हर साल बृहद रूप से होली का कार्यक्रम करती है।

कार्यक्रम में समिति के सदस्य महेश शर्मा, राजेश कुमार, एस.के. ग्रोवर, आशीष चौहान, राजीव शर्मा, लहर हरिया, प्रदीप कुमार, मनीष लखानी, अमित बजाज, संजय सोनकर, प्रकाश गुप्ता एवं नीरज का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!