एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज में करियर काउंसलिंग सेल के तत्वाधान में वैयक्तिक परिष्कार हेतु कार्यक्रम किया गया आयोजित, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। बुधवार को हरिद्वार के एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज हरिद्वार में करियर काउंसलिंग सेल के तत्वाधान में एक वैयक्तिक परिष्कार हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने छात्रों को अपने कैरियर को दशा और दिशा निर्धारित करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. बत्रा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम वास्तव में उद्योग तथा अकादमिक क्षेत्र के बीच के रिक्त स्थान को भरने के लिए आवश्यक है क्योंकि उद्योग बाजार की मांग को देखते हुए निर्धारित होता है जबकि कई बार अकादमी गतिविधियां उस मांग को पूरा करने में असमर्थ होती हैं, इस रिक्त स्थान को भरने के लिए ऐसे कार्यक्रम बहुत आवश्यक होते हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए हुए छात्र-छात्राओं के उत्साह की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम में फाइनेंशियल एक्सपर्ट मुख्य अतिथि बृजेश सिन्हा ने छात्रों को मौके की तथा इंटरव्यू के लिए आवश्यक तैयारी के महत्वपूर्ण टिप्स दिए, उन्होंने कहा कि इंटरव्यू एबीसी की संकल्पना पर आधारित हैं, ऐ का मतलब है अपीयरेंस अर्थात बाहरी दृष्टि बी का मतलब है बॉडी लैंग्वेज और सी का मतलब है कॉन्फिडेंस या आत्मविश्वास। उन्होंने इस एबीसी की संकल्पना पर छात्र-छात्राओं को काम करने के लिए कहा और कहा कि किसी भी इंटरव्यू के लिए आवश्यक है कि छात्र-छात्राएं इस एबीसी की संकल्पना का पालन करें।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि उद्योगों में भारी मांग को देखते हुए छात्र-छात्राओं को अपने अंदर आवश्यक गुणों का विकास करना चाहिए ताकि वे रोजगार सृजन कर सके और समुचित रोजगार भी प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम का संचालन क करियर काउंसलिंग सेल के अधिष्ठाता विनय थपलियाल के द्वारा किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से ना केवल प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी करने का आह्वान किया बल्कि उसके लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए और इसी के साथ-साथ उन्होंने निवेश और बचत की आदत का विकास करने के लिए भी छात्रों से आह्वान किया।
इस कार्यक्रम को अंत में अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय महेश्वरी ने संबोधित किया था उन्होंने छात्र-छात्राओं से लगन से अपने करियर को दिशा देने का आह्वान किया, उन्होंने इस अवसर पर कहा कि महाविद्यालय का करियर काउंसलिंग सेल निरंतर ऐसी कार्यक्रम आयोजित करता है और उसका छात्रों को भरपूर लाभ उठाना चाहिए।
इस अवसर पर समाज शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. जे.सी. आर्य, वाणिज्य विभाग के डॉ. तेजवीर सिंह तोमर, वैभव बत्रा, राजनीति विज्ञान विभाग के दिव्यांश शर्मा, पर्यावरण विभाग के विजय शर्मा, विज्ञान संकाय से प्रिंस श्रोत्रिय, विवेक मित्तल तथा अंकित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।