रूडकी कोर कॉलेज को ब्याज सहित फीस लौटाने के आदेश,
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण
हरिद्वार रूडकी के नामचीन कॉलेज कोर का छात्र की फीस हडपने का मामला सामने आया है दरअसल रूडकी निवासी शिकायतकर्ता प्रदीप नेगी ने कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ जिला उपभोक्ता फोरम में वाद दायर किया था। प्रदीप नेगी ने बताया था कि पॉलिटेक्निक करने के बाद उसने (COER) कॉलेज में बीटेक तृतीय वर्ष में प्रवेश लिया था। इस दौरान उसने 60 हज़ार रुपये फीस और 1 हजार रुपये अन्य खर्च के अदा किए थे। उसी समय प्रदीप की नौकरी लग गई और उसने एडमिशन ना लेने का फैसला किया। प्रदीप ने कॉलेज को दी हुई फीस वापस मांगी तो कॉलेज प्रबंधन ने फीस लौटाने से इनकार कर दिया। इस संबंध में एक नोटिस भी कॉलेज प्रबंधन को दिया गया लेकिन कॉलेज ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। कॉलेज के इस रवैये से परेशान पीड़ित ने जिला उपभोक्ता फोरम की शरण ली।
मामले की सुनवाई करते हुए फोरम ने कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग रुड़की (COER) को उपभोक्ता सेवा में कमी करने का दोषी पाया। इस पर फ़ोरम ने वादी को 60 हज़ार रुपये 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज़ की दर से चुकाने और वादी को वाद खर्च के रूप में भी पांच हज़ार रुपये देने का आदेश दिया।